“अखिलेश यादव के खिलाफ सीबीआई का नोटिस जारी करना भाजपा की बौखलाहट-राय”

लखनऊ। जाहिद अख्तर। राज्यसभा चुनाव में जिस तरह से विपक्ष के विधायकों विशेषकर बसपा द्वारा क्रास वोटिंग कर भाजपा के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चत की गई है इससे एक बात तो अब साफ हो चुकी है कि बहुजन समाज पार्टी भाजपा की बी टीम के तौर पर काम कर रही है। उप्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता में यह बातें कहीं। उन्होंने साफ कहा कि बसपा से इंडिया अलायंस का कोई लेना-देना नहीं और किसी भी हाल में बसपा को इंडिया अलायंस में शामिल नहीं किया जाएगा। राय ने कहा कि उप्र विधानसभा में हमारे मात्र दो ही विधायक हैं लेकिन पूरी मजबूती और भरोसे के साथ हमारे दो विधायकों ने समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही संकल्प है कि हम इंडिया गठबंधन को मजबूती प्रदान करें जो हमारे दो विधायकों ने कर दिखाया।
बसपा पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री राय ने कहा कि प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के विधायक का राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करना यह स्पष्ट करता है कि बसपा भाजपा की बी टीम बनकर कार्य रही है। बसपा की समस्त गतिविधियां यह इशारा कर रही कि वह भाजपा के साथ मिलीभगत में काम कर रही हैं और बीते कल राज्यसभा चुनाव में यह सिद्ध भी हो गया।

अजय राय ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगरा में हमारे नेता राहुल गंाधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होकर जहां उप्र इंडिया अलांयस को मजबूत करने का प्रयास किया है वहंी दूसरी ओर अखिलेश यादव के यात्रा में शामिल होने से बौखलायी भाजपा ने अपने हथकंडे का इस्तेमाल करते हुए अखिलेश यादव को सीबीआई का नोटिस भेजना भाजपा की बौखलाहट और खिसीआहट को बयां कर रहा है। श्री राय ने कहा कि देश में जहां कहीं भी चुनाव हो रहा, वहां के लोगों को तोड़ने के लिए कहीं ईडी, कहीं सीबीआई, तो कहीं आईटी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
योगी की सरकार उप्र की पेपर लीक सरकार
अजय राय ने कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। दराअसल उप्र की योगी सरकार पूरी तरह से पेपर लीक सरकार बन कर रह गई है। 2017 से अभी तक हमारे युवाओं ने जितनी भी परीक्षा दी है उनमें से किसी का भी परिणाम नहीं आया है।
परिक्षा फार्म के नाम पर हो रहा है करोड़ों का घोटाला
श्री राय ने कहा कि एक परीक्षा फार्म को भरने में लगभग 400 रुपये का खर्च आता है। उसके बाद परीक्षा की तैयारी का खर्च, परीक्षा देने आने का खर्च, और उसके बाद पर्चा लीक हो जाता है। हमारे युवा दोहरी मार झेल रहे हैं एक तो पर्चा लीक होने के कारण बेरोजगारी का दंश और दूसरा इस असफल प्रक्रिया के बावजूद उनका तमाम पैसा खर्च हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह भी एक प्रकार से परिक्षा फार्म घोटाला है जिसमें करोड़ों का खेल हो रहा है। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है और आने वाले लोकसभा चुनाव में देश और प्रदेश की जनता इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने बताया कि भाजपा के आठवें प्रत्याशी को केवल 29 मत मिले जिसमें से मात्र 21 वोट भाजपा ने एलाट किये थे। साफ है कि इस प्रकार के अलॉटमेंट से पहले ही उनकी रणनीति बन गई थी कि भाजपा को क्रॉस वोटिंग करानी है। उन्होंने कहा कि जो टेब्यूलेशन आया है उस पर यदि गौर किया जाए तो 7 वोट समाजवादी पार्टी के क्रॉस हुए और एक वोट जो पहले ही गिनती में एक है यानी बसपा का वोट जो भाजपा के प्रत्याशी को मिला है। यह उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति में बदलाव का साफ संकेत है।
इस अवसर पर कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र चैधरी, मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सीपी राय, प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक, प्रियंका गुप्ता, सचिन रावत एवं डॉ. सुधा मिश्रा उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

योगी सरकार आखिर संभल में छिपाना क्या चाहती थी-अखिलेश यादव

लखनऊ। सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.