Breaking News

“जौनपुर का इतिहास और मौजूदा संसदीय चुनाव एक नज़र में”

जौनपुर । तारिक़ खान । गोमती नदी के किनारे बसा ऐतिहासिक रूप से चर्चा में रहने वाला शहर अपने चमेली के तेल, तंबाकू की पत्तियों, इमरती और मिठाइयों के लिए लिए दूर दूर मशहूर है। जौनपुर जिला वाराणसी मंडल के उत्तरी-पश्चिमी भाग में स्थित है। जौनपुर जिले में 2 संसदीय क्षेत्र और कुल 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जौनपुर के अलावा मछलीशहर एक और संसदीय क्षेत्र है। जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र (बादलपुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी और मुंगरा बादशाहपुर) आते हैं।
2011 के जनगणना के आधार पर जौनपुर की कुल आबादी 44 लाख से ज्यादा (4,494,204) है, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. 2,220,465 पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या 2,273,739 है. यहां पर लिंगानुपात भी सकारात्मक है। क्योंकि एक हजार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या 1,024 है. जिले की साक्षरता दर भी राष्ट्रीय औसत के करीब है और यह 71.55 फीसदी है जिसमें शिक्षित पुरुषों की संख्या 83.80 फीसदी और महिलाओं की संख्या 59.81 फीसदी है।

बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव

जौनपुर जिले में धर्म आधारित आबादी के लिहाज से देखा जाए तो यहां पर हिंदू बहुसंख्यक हैं और उनकी संख्या 88.59 फीसदी है, जबकि मुस्लिमों की आबादी 10.76 फीसदी है. बाकी अन्य धर्म वालों की संख्या लगभग नगण्य है।
2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा के धनंजय सिंह ने सपा के पारसनाथ को हराया था. इस सीट से कांग्रेस ने जीत की शुरुआत की थी, लेकिन 1984 के बाद उसे यहां से एक बार भी जीत नहीं मिली है. 1962 में जनसंघ के ब्रह्मजीत भी विजयी रहे हैं। बीजेपी ने 1989 में राजा यघुवेंद्र दत्ता के रूप में यहां से पहली बार जीत हासिल की थी. हालांकि 1991 में जनता दल ने बीजेपी से यह सीट छीन ली थी।

 

 

1996 में बीजेपी ने फिर से इस सीट पर कब्जा जमाया। 1996 से लेकर यहां की लड़ाई द्वीपक्षीय रही है और 4 चुनावों में एक बार बीजेपी तो एक बार सपा ने यह सीट जीती। 2009 में यह सिलसिला बसपा की जीत के बाद टूट गया. 2014 में बीजेपी ने यह सीट फिर से अपने नाम की। 1957 से लेकर 2014 तक 15 बार यहां लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। इस शहर की महत्ता सल्तनत काल में तुगलक शासनकाल में काफी बढ़ गई थी। शहर की स्थापना 14वीं शताब्दी में फिरोज शाह तुगलक ने अपने चचेरे भाई सुल्तान मुहम्मद की याद में की थी। सुल्तान मुहम्मद का असली नाम जौना खां था। उन्हीं के नाम पर इस शहर का नाम जौनपुर रखा गया।

गठबंध प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा

2019 लोकसभा चुनाव में बसपा ने बीजेपी को मात देते हुए उनके हाथों से यह सीट छीन ली. बसपा के श्याम सिंह यादव ने 5,21,128 वोटों से जीत हासिल की, जबकि बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा प्रताप सिंह 4,40,192 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस के देव व्रत मिश्र 27,185 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थें। जौनपुर लोकसभा सीट पर 56 फीसदी वोटिंग हुई थी।
जहां तक जौनपुर संसदीय सीट का सवाल है तो यहां 2014 में बीजेपी के कृष्णा प्रताप सिंह सांसद थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर संसदीय सीट से 21 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें कृष्णा प्रताप सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के सुभाष पांडे से चुनौती से पार पाते हुए जीत हासिल की थी। कृष्णा ने 1,46,310 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. कृष्णा को 3,67,149 (36.45 प्रतिशत) मत मिले जबकि सुभाष को 2,20,839 (21.93प्रतिशत) मत मिले। चुनाव में सपा तीसरे और आम आदमी पार्टी पांचवें स्थान पर रही थी। बीजेपी ने 2014 में 15 साल बाद यह सीट अपने नाम करी थी।
जौनपुर. पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने आखिरकार यह तय कर लिया कि वे लोकसभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करेंगे। उन्होंने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ बैठक कर बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है और इसके साथ ही वे अब बीजेपी सरकार बनाने में जुट चुके हैं। सिकरारा इलाके के एक इंटर कॉलेज कैंपस में पूर्व सांसद ने समर्थकों के साथ बैठक का आयोजन किया था, जहां लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने पर सहमति बनी।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह

धनंजय सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कहा कि मैं भाजपा का साथ दूंगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हूं। उन्होंने आगे कहा, “मुझे पता है कि आज मेरे साथ जो लोग हैं, उनका झुकाव भाजपा की तरफ है। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए हमने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। लेकिन वहीं कुछ लोग इस एलान पर शंका व्यक्त कर रहे हैं ।
पिछले नतीजे कुछ भी रहे हों लेकिन 2024 का चुनाव बिल्कुल अलग अंदाज़ का चुनाव है । इस बार ग्रामीण स्तर पर देखा जा रहा है कि संविधान बदलने का जो आरोप बीजेपी पर लग रहा है उसको ग्रामीण स्तर पर सभी लोग बहुत गंभीरता से ले रहे हैं । इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा अपनी जनसभाओं में लगातार यह मुद्दा उठा रहे हैं कि भाजपा सरकार सबसे पहले संविधान बदलेगी । जिससे गरीबों , दलितों और पिछड़ों , अल्पसंख्यकों के हक मारे जायेंगे ।

भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह

इसके साथ ही कांग्रेस द्वारा 10 किलो राशन और 8500 रु प्रतिमाह दिये जाने के वादों का असर भी जमीनी स्तर पर खूब दिख रहा है । जो इण्डिया गठबंधन को लाभ देता दिख रहा है । बसपा उम्मीदवार श्याम सिंह का इस बार चुनाव प्रचार काफी कमज़ोर दिख रहा है । भाजपा उम्मीदवार इस बार चुनाव में अपनी जीत का दावा लगातार कर रहे है और अपनी तरह से कुशवाहा पर कई तरह के आरोप भी अपनी जनसभाओं में लगा रहे हैं। अपनी-अपनी तरह से जीत का दावा तो सब कर रहे है । लेकिन 4 जून को ही पता चलेगा कि किसके दावों में कितना दम है ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर मायावती ने सरकार से पुनर्विचार की करी मांग

लखनऊ। वक़्फ़ संशोधन क़ानून जबसे पास हुआ है तबसे पूरे देश के मुस्लिमों की बेचैनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.