Breaking News

“ईवीएम पर भरोसा नहीं -अखिलेश यादव”

नई दिल्ली । ईवीएम को लेकर विपक्ष हमेशा से सरकार पर निशाना साधता रहा है । हाल के लोकसभा चुनाव के नतीजों से सत्ता में बैठे लोग यह कहने लगे थे कि अब तो विपक्ष भी ईवीएम को सही मानेगा । लेकिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद मंगलवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते ईवीएम पर भी जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि 1947 में भारत को औपनिवेशिक शासन से मुक्ति मिली थी लेकिन चार जून 2024 को भारत को सांप्रदायिक शासन से मुक्ति मिली। अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या ने भी स्पष्ट संदेश दिया है,यहाँ मर्यादा की जीत हुई है। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर भरोसा तब भी नहीं था और अब भी नहीं है।

अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 सीटें भी जीत जाए तब भी ईवीएम पर भरोसा नहीं करेंगे। इंडिया गठबंधन ईवीएम से चुनाव जीतकर ईवीएम हटाएगा। सरकार ने अग्निवीर स्कीम के जरिए देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। जब भी इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा,अग्निवीर स्कीम को खत्म कर देगा. अब इस सरकार की मनमर्जी नहीं चलेगी बल्कि जनमर्जी चलेगी। आरक्षण के साथ इस सरकार ने सबसे ज्यादा खिलवाड़ किया है। उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर नौजवान बेरोजगार हैं। सरकार खाली पदों को नहीं भर रही है क्योंकि आरक्षण देना पड़ेगा.‘‘ । उन्होंने कहा कि अयोध्या की जीत जनता के राजनीतिक परिपक्वता की जीत है।
“हम तो यही सुनते आए हैं ‘होइ वही जो राम रचि राखा’ ये उसका फैसला है, जिसकी लाठी में नहीं होती आवाज. जो करते थे किसी को लाने का दावा वो खुद है किसी के सहारे के लाचार।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर मायावती ने सरकार से पुनर्विचार की करी मांग

लखनऊ। वक़्फ़ संशोधन क़ानून जबसे पास हुआ है तबसे पूरे देश के मुस्लिमों की बेचैनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.