लखनऊ । तारिक़ खान । एस0सी0/एस0टी0/ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय के वंचित लोगों को उनका हक़ दिलाने के लिए लखनऊ में एक नेशनल कांफ्र्रेस का आयोजन किया गया । जिसमें सभी उक्त समुदाय के बुद्विजीवियों ने अपने विचार रखे । कार्यक्रम में भारतीय पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मकसूद अंसारी ने दमदार तरीके से अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज का हर वह व्यक्ति जो वंचित है वह पसमांदा है । हमें पसमांदा लोगों की लड़ाई मिलकर लडनी होगी । जो सत्ता में बैठे लोग अभी मुस्लिम समाज को चारा बना रहे हैं वह कल एस0सी0/एस0टी0/ओबीसी को चारा बनायेंगे । इसलिए वक्त की ज़रुरत है कि सब लोग साथ आएं और अपने हक़ की लड़ाई लड़े तभी हमको कामयाबी मिलेगी वरना सत्ता में बैठे लोग हमलोगों को कामयाब नहीं होने देगे ।
Check Also
कांग्रेस चलाएगी पूरे प्रदेश में आरटीआई जागरुकता अभियान
लखनऊ। मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ 2005 में डॉ0 मनमोहन सिंह की सरकार में …