लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग ने उ0प्र0 विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 की 09 सीटों पर होने वाले उपनिर्वाचन की मतदान तिथि संशोधित कर दी हैै। संशोधित तिथि के अनुसार 13 नवम्बर, 2024 (बुधवार) के स्थान पर 20 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को अब मतदान सम्पन्न होगा। मतगणना एवं निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि यथावत् रहेगी अर्थात् मतगणना 23 नवम्बर, 2024 एवं निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि 25 नवम्बर, 2024 रहेगी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रशेखर ने बताया कि विभिन्न राजनैतिक दलों (जिसमें भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल सम्मिलित हैं) तथा कतिपय सामाजिक संगठनों से 13 नवम्बर, 2024 को बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक व्यस्तताओं के कारण बड़ी संख्या में लोगों की असुविधा एवं मतदाताओं की भागीदारी कम होने संबंधी प्राप्त प्रत्यावेदनों में किये गये अनुरोध के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उप निर्वाचन हेतु मतदान तिथि में संशोधन किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग के जारी कार्यक्रम के अनुसार 16-मीरापुर (जनपद-मुजफ्फरनगर), 29-कुन्दरकी (जनपद-मुरादाबाद), 56-गाजियाबाद (जनपद-गाजियाबाद), 71-खैर (अ०जा०) (जनपद अलीगढ़), 110-करहल (जनपद-मैनपुरी), 213-सीसामऊ (जनपद-कानपुर नगर), 256-फूलपुर (जनपद-प्रयागराज), 277-कटेहरी (जनपद-अम्बेडकर नगर) एवं 397-मझवां (जनपद-मिर्जापुर) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब 20 नवम्बर, 2024 को उप निर्वाचन कराया जायेगा।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …