Breaking News
मृतक का फाईल फोटो

तीन दिन से लापता पशुपालक का शव कुएं में मिला

करेंट मीडिया न्यूज़
अर्सलान ख़ान

मलिहाबाद। मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत साहिलामऊ गांव में बुधवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब तीन दिन से लापता पशुपालक मुन्ना रावत उर्फ गूंगा (50) का शव बाग में कुएं के अंदर मिला। इसके बाद पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल,परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है।
प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मुन्ना रावत बीते रविवार यानी 12 अक्टूबर की शाम अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी,लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी मुन्ना का कोई पता नहीं चल सका।
बुधवार शाम गांव के कुछ लोगों को बाग में बने एक पुराने कुएं से बदबू आने पर शक हुआ। जब ग्रामीणों ने अंदर झांककर देखा तो उन्हें शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मुन्ना रोजाना की तरह पशुओं की देखभाल के लिए घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे। परिवार में उनकी पत्नी मुन्नी देवी और चार बेटे सोनू, मोनू, रोहित और शुभम हैं। अचानक शव मिलने की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौत हादसे में हुई या किसी साजिश के तहत। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

‘रन फॉर यूनिटी‘ में रहीमाबाद एवम मलिहाबाद पुलिस ने बच्चों संग लगाई एकता की दौड़

करेंट मीडिया न्यूज़ अर्सलान ख़ान मलिहाबाद । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *