Breaking News

“चार वर्षीय अनाथ बच्ची के घर व जमीन पर परिवारीजन कर रहे कब्जा “

मलिहाबाद। शहजाद अहमद खान। बक्सी का तालाब के ग्राम कठवारा निवासी सुशील कुमार मिश्रा ने अपनी पुत्री राधा का विवाह वर्ष 2015 में माल थाना क्षेत्र के ग्राम जिन्दाना निवासी दुर्गा प्रसाद के साथ किया था। विवाह के बाद राधा ने वर्ष 2020 जनवरी माह में एक बच्ची को जन्म दिया। जन्म देने के बाद ही उसकी मां राधा की मौत हो गयी थी। बच्ची की मौत के बाद नाना सुशील ने अपनी नातिन जागृति (4) का लालन पोषण किया। विगत 20 मई को जागृति की पिता दुर्गा प्रसाद की भी मौत हो गयी। जिसके बाद जागृति अनाथ हो गयी। जागृति के दादा-दादी की पहले ही मौत हो चुकी थी। माता-पिता व दादा-दादी की मौत के बाद जागृति के नाम उसके पिता की पैतृक आवास सहित जमीन वरासत के रूप में दर्ज हो गयी। नाबालिग जागृति के होने के चलते जागृति का संरक्षक एसडीएम को बनाया गया है।
ग्राम जिन्दाना में नाबालिक जागृति (4) की जिस भूमि पर सतीश कुमार, अपनी पत्नी सुनीता, पुत्र चित्रांश व अपूर्व, रामदयाल के दत्तक पुत्र निर्भय गौतम के साथ मिलकर कब्जा कर रहे है उस नाबालिग के संरक्षक खुद एसडीएम है। जिसका संरक्षक राजस्व विभाग का अधिकारी हो उसकी जमीन पर कब्जा किया जाये बड़ी बात है। लेकिन ऐसा हो रहा है। नाबालिग जागृति के नाना सुशील कुमार ने विगत 22 जुलाई को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम जिन्दाना निवासी सतीश अपनी पत्नी सुनीता, अपने पुत्रों चित्रांश व अपूर्व सहित रामदयाल के दत्तक पुत्र निर्भय गौतम के साथ मिलकर उसकी नातिन के घर पर कब्जा करने के साथ आम के बागों व जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा कर रखा है। साथ ही नातिन जागृति के घर पर अपने नाम विधुत कनेक्शन करा लिया है। सुशील कुमार का आरोप है कि उन्हें उक्त लोग लगातार जान से मारने की धमकी देने के साथ निर्भय गौतम एससीएसटी एक्ट की फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है।
इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी सौरभ सिंह का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है। अनाथ बच्ची का संरक्षण एसडीएम की जिम्मेदारी है। इसलिये मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच जानकारी कर कठोर कार्यवाई करेंगे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

विकास खण्डस्तरीय किसान जागरूकता गोष्ठी आयोजित

मलिहाबाद/लखनऊ। शहज़ाद अहमद खान। मिलेट्स पुनरोद्धार योजनांतर्गत विकास खण्डस्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन ब्लाक सभागार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.