सोनभद्र । किसी भी आपात स्थिति से निपटने के के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की गई 108 और 102 एंबुलेंस लगातार लोगों को अपनी सेवा दे रही है । दो तेज गति से आ रही बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई । जिसमें एक का सर फट गया जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहॉं डॉक्टर ने मरीज़ की गंभीर हालत को देखते हुए उसको तत्काल रेफर करने के लिए 108 पर कॉल कर करने पर एंबुलेंस पहुंची जिसमें तैनात इआरसीपी बृज कुमार ने मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट करा मरीज को ले जाते हुए रास्ते में ज्यादा खून बहने लगा और झटके आने लगे इस दौरान मरीज को इआरसीपी लेकर ड्रेसिंग करी गयी और दर्द का इंजेक्शन लगाया और उसके बाद बीएचयू वाराणसी में मरीज को भर्ती की किया गया जहॉं उनका इलाज चल रहा है।