Breaking News

लखनऊ में आयोजित हुआ ऐतिहासिक नहज-उल-बलागा सम्मेलन

लखनऊः छोटे इमामबाड़े में अंतर्राष्ट्रीय नहजुल बलागा सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सरबराह जवादिया अरबी कॉलेज (वाराणसी) मौलाना सैयद शमीमुल हसन साहब एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौलाना सैयद नजीबुल हसन जैदी (मुंबई), हजरत मौलाना मुस्तफा मदनी (नूर फाउंडेशन, लखनऊ), प्रोफेसर अनीस अशफाक, (उर्दू विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष) जनाब आनंद सिरकार मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व में आयोजित की गयी नहजुल बलागा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।
कार्यक्रम की निजामत मौलाना सईद नकवी ने अंजाम दी। कार्यक्रम की शुरुवात, पवित्र कुरआन की तिलावत कारी एजाज हुसैन ने की। उसके बाद बच्चों ने अरबी भाषा में एक खूबसूरत नज्म पेश कर लोगों को मन मोह लिया।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भारत के वरिष्ठ धर्मगुरु मौलाना सैयद शमीमुल हसन ने कहा कि इल्म और साहित्य में हमारे पास तीन अहम् पुस्तकें मौजूद है, एक है पवित्र कुरान, दूसरी नहजुल बलागा है, और तीसरी सहीफा ए कामिला है। कुरआन अल्लाह द्वारा भेजे गए संदेशों का एक संग्रह है जिसकी कोई मिसाल नहीं है।
नहजुल बलागा इल्म का दरवाजा कहे जाने वाले अमीर अल-मोमिनीन हजरत इमाम अली (अस) के उपदेशों, पत्रों और कथनों का संग्रह है। वहीँ सहीफा ए कामिला हजरत इमाम जैन उल-आबिदीन की प्रार्थनाओं का एक संग्रह है। इन दोनों किताबों हम अपनी कौम के लिए सम्मान समझते हैं। उन्होंने ने कहा कि जब हजरत इमाम अली (अस) के एक चाहने वाले धर्मगुरु ने नहजुल बलागा के रूप में कुछ उपदेश और कथन एकत्र किए, तो कोई भी उसे इसका जवाब नहीं ला सका। 96 हिजरी से पहले, शायद इसलिए लोग हजरत अली (अस) के उपदेशों और कथनो को एकत्र नहीं कर सके, क्योंकि बनी उमय्या और अब्बासी शासन के दौरान हजरत अली (अस) के चाहने वालों को यातनाएं दी जाती थी और मार दिया जाता था। लेकिन जब परिस्थितियाँ अनुकूल हुईं, तो अल्लामा सैयद रजी ने इस काम को अंजाम दिया, और जो आज हमारे बीच नहजुल बलागा के रूप में मौजूद है।
सम्मलेन में आगे, मस्जिद ए ईरानियन (मुंबई) के पेशइमाम व वरिष्ठ धर्मगुरु मौलाना सैयद नजीबुल हसन जैदी ने विलायत और विलायत के तकाजे पर रौशनी डालते हुए कहा कि जिस तरह आज नहजुल बलागा मजलूम है, उसी तरह विलायत ए अली इब्ने अबी तालिब भी मजलूम है। मुसलमानो के बीच विलायत ए अली इब्ने अबी तालिब उस दिन के मजलूम है जिस दिन से पैगम्बर मुहम्मद (स) ने जिस दिन से गदीर के मैदान में विलायत ए अली का एलान किया गया। लेकिन यह सब यहाँ नहीं रुका, बल्कि विलायत के दायरे को कम करने की कोशिश की गयी और हजरत अली (अस) के व्यक्तित्व को आम इंसान की तरह पेश किया गया जो की अल्लाह के नुमाइंदे थे।
उन्होंने कहा कि नहजुल बलागा हमे आत्मसम्मान के साथ जीवन गुजारने की प्रेरणा देती है। हजरत अली (अस) कई मौकों पर लोगों को अपने जीवन को बेहतर बनाने पर जोर था, और कैसे मुश्किल जिंगदी को आसान बनाया जा सकता है। यह सभी उपदेश नहजुल बलागा में उल्लेखित किये गए हैं।
उर्दू विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष, प्रोफेसर अनीस अशफाक ने कहा कि नहजुल बलागा में मौजूद उपदेशों, पत्रों और कथनों का अध्यन करने से यह पता चलता है की इसमें ब्रह्मांड के रहस्य मौजूद हैं। इस किताब में जिन्दगी गुजारने के सही तरीके को बताया गया है, अगर लोग इससे इल्म हासिल करें और अपनी जिन्दगी में उसको लागू करें तो बेहतर जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
नूर फाउंडेशन के मौलाना मुस्तफा मदनी ने बहुत ही सुंदर ढंग से नहजुल बलागा और हजरत अली (अस) के बारे में बेहतरीन बातें व्यक्त की और कहा कि नहजुल बलागा अरबी भाषा और साहित्य की उत्कृष्ट पुस्तक है और अभिव्यक्ति की शक्ति का एक दुर्लभ उदाहरण। अल बलागा पर बोलना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। अल्लाह सुब्हानहु वा ता‘आला ने हजरत अली को जो हिकमत और हिकमत का ख़जाना दिया था, जिसकी झलक आज हम नहजुल बलागा में दिखती है।
मौलाना ने कहा कि नहजुल बलागा ज्ञान और उपदेश से भरपूर अरबी भाषा और साहित्य का एक खूबसूरत गुलदस्ता है। आज के समय में इस किताब का अध्यन करना चाहिए।

वरिष्ठ वास्तुकार, अनिन्दा सिरकार ने कहा कि मैं आप सभी हाजरीन को बधाई देता हूं। आपका मौला अली के प्रति प्रेम और दुनिया भर में लाखों लोगों के सामने उनके ईश्वरीय व्यक्तित्व के प्रति विस्मय के कारण आज यहाँ एकत्र हुए हैं। आप में से अधिकांश, या शायद सभी, नहजुल बलागा के “खुतबे” और उपदेशों को बखूबी जानते हैं। इसके अलावा, हजरत अली (अस) की शान मे तारीफ करना सूरज को दीया दिखाने के रूपक के समान है।
उन्होंने आगे कहा कि जब मैं या कोई भी व्यक्ति मौला अली का नाम लेता है, तो उसके जहन में जो सबसे महत्वपूर्ण विचार आता है वह एक ऐसे व्यक्त्तिव का है जो ज्ञान, धर्म और बुद्धि का अद्वितीय सागर है। मौला अली पराक्रम ज्ञान और न्याय का एक दुर्लभ संगम है। एक तरफ उनकी तलवार, जुल्फिकार, और दूसरी तरफ उनके ज्ञान, न्याय और ईश्वरीयता के शब्द, एक अद्वितीय कथा बुनते हैं जो कि शक्ति और न्याय और धर्मियों की दुनिया, दोनों में प्रवेश करती है और ईश्वर से डरने वालों को आस्था सांत्वना और आशा प्रदान करती है। उनकी तलवार जुल्फिकार और उनके ज्ञान के शब्द एक ऐसी कहानी बुनते हैं जो शक्ति और न्याय, वीरता एवं धर्मियों की दुनिया दोनों में प्रवेश करती है और ईश्वर में आस्था को प्रबल सांत्वना और आशा प्रदान करती है।

कार्यक्रम के दौरान, उस्ताद शायर जनाब सरवर नवाब सरवर (लखनऊ) द्वारा दी गयी पंक्ति पर आधारित, मौलाना साबिर अली इमरानी और जनाब मायल चंदोलवी अपना कलाम पेश किया। वहीँ पुरस्कार प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने वालों प्रतिभागियों को उत्कृष्ट पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अल्लामा मुफ्ती जाफर हुसैन द्वारा अनुवाद की गयी नहजुल बलागा के साथ दो अन्य किताबों दस्तूर ए जिन्दगी और कलाम ए अमीर – अमीर ए कलाम की रस्म अदायगी की गयी।
मौलाना सैयद हैदर अब्बास रिजवी ने आये हुए सभी अतिथियों और लोगों का शुक्रिया अदा किया और मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ की। इस भव्य सम्मेलन का आयोजन इदारा इल्म ओ दानिश के साथ साथ मरकज ए अफकारे इस्लामी, ऐनुल हयात ट्रस्ट, सेंटर फॉर इस्लामिक थॉट, हैदरी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी, दीन और जिंदगी, केयर इस्लाम, उलेमा अकबरपुर आंबेडकरनगर , नाबा फाउंडेशन, इलाही घराना, अर्श एसोसिएट्स, सहित विभिन्न संगठनों के सहयोग से किया गया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

गौरीफंटा-धनगढ़ी सीमा के खुलने से भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को मिलेगी मजबूती-जयवीर सिंह

लखनऊ: भारत और नेपाल के मध्य अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.