बृजभूषण सिंह पर मुकदमा चलना चाहिए: दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली । लम्बे समय से महिला पहलावानों द्वारा यौन उत्पीड़न के खिलसफ किये जा रहे आंदोलन के बाद अब पुलिस ने अपनी चार्जशीट अदालत में दाखिलल कर दी है । अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्स्प्रेस ने पेश की गई दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के हवाले से दावा किया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने छेड़खानी की और पीछा किया और उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कहा गया है कि अभी तक की जांच के आधार पर सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है और दंडित किया जा सकता है। ब्रजभूषण शरण सिंह पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 354 (महिला की शीलता भंग करना), 354ए (यौन उत्पीड़न) और 354 डी (पीछा करना) के तहत आरोप तय किए गए हैं। ये आरोप पत्र 13 जून को अदालत में पेश किया गया था। आरोप पत्र में कहा गया है कि एक मामले में ब्रजभूषण सिंह ने कई बार और लगातार उत्पीड़न किया। ब्रजभूषण शरण सिंह पर कुल छह मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से दो मामलों में उन पर 354, 354ए, 354डी धाराएं लगाई गई हैं जबकि चार मामलों में 354 और 354ए के तहत आरोप तय किए गए हैं. इन धाराओं के तहत अपराध सिद्ध होनो पर पांच साल तक की जेल हो सकती है।

दिल्ली पुलिस ने आरोप पत्र में अदालत से ब्रजभूषण शरण सिंह और गवाहों को तलब करने की गुजारिश की है। चार्जशीट के मुताबिक जांचकर्ताओं ने कुल 108 गवाहों से बात की, जिनमें से 15 ने पहलवानों के लगाये आरोपों का समर्थन किया। इन गवाहों में पहलवान, कोच और रेफरी भी शामिल हैं। वहीं ब्रजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि वो ना ही कभी पहलवानों से मिले हैं और ना ही उनके पास उनके फोन नंबर हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

चाइनीज मांझे ने ली सिपाही की जान

शाहजहांपुर। मो0 आफाक। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चाइनीज मांझे से गला कटने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.