वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणासी में टमाटरों की सुरक्षा में बाउंसर तैनात करने वाले स्थानीय समाजवादी पार्टी नेता समेत पांच लोगों के खिलाफ शांति भंग का मुकदमा दर्ज किया गया है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक वाराणासी के लंका थाने में ये मुकदमा दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी मिथिलेश यादव के मुताबिक पांच लोगों ने बाजार में शांति भंग की जिसके लिए मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने और अधिक जानकारी नहीं दी।
वहीं ये अनूठा प्रदर्शन कराने वाले समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता अजय यादव ने कहा है कि ये मुकदमा राजनीति से प्रेरित है और योगी आदित्यनाथ सरकार की बदले की कार्रवाई है। अजय यादव ने कहा कि सरकार टमाटर के दाम पर नियंत्रण तो नहीं कर सकती, मुझे गिरफ्तार जरूर करा सकती है। भारत में पिछले दो सप्ताह के दौरान टमाटर के दाम तेजी से बढ़े हैं. कई शहरों में टमाटर सौ रुपये प्रति किलो से अधिक के दाम पर बिक रहे हैं। अजय यादव ने ये अनूठा प्रदर्शन शनिवार को किया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणासी के दौरे पर थे। अजय यादव के अलावा सब्जी दुकानदार, दो बाउंसरों और दुकान पर काम करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज किया गया है। अजय यादव ने शनिवार को सब्जी की दुकान पर टमाटर बेचे थे और टमाटरों की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर तैनात किए थे।