Breaking News

“गज़ा के अस्पताल पर इजराईल का हमला” ,500 से ज्यादा लोगो की मौत

गज़ा । जब से इजराईल और “फलस्तीन की जंग ” शुरु हुई है तब से लगातार मासूम लोगों की जाने जा रही हैं । हमाज के हमले के बाद से इजराईल ने जो लगातार बमबारी शुरु की हुई उसमें अब तक 3000 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है । जिसमें अधिकतर बच्चे और औरते हंैं । कल रात गज़ा के अस्पताल पर जो हमला इजराईल द्वारा किया गया है उसमें 500 से ज्यादा मरीज व उनके तीमारदार और उसमें शरण लिए हुए लोग थे ।

इस अस्पताल में कुछ दिन पहले 6000 से अधिक लोग शरण लिए हुए थे । इजराईल ने इस “अस्पताल” पर पहले भी हमला किया था जिसके बाद यहाॅं शरण लेने वाले 5000 से ज्यादा लोग चले गये थे। इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इजराईल ने इंकार किया है जबकि हमाज ने इजराईल को जिम्मेदार ठहराया है । फलस्तीनी चरमपंथी गुट हमास से जुड़े स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि मंगलवार देर शाम हुए इस हवाई हमले में गजा शहर में मौजूद भीड़भाड़ वाले अल-अहली अरब बैप्टिस्ट अस्पताल को निशाना बनाया गया है। जहां अस्पताल के एक डॉक्टर ने इस घटना को ‘‘नरसंहार‘‘ कहा है वहीं एक और डॉक्टर का कहना है कि हमले के कारण अस्पताल में भारी तबाही हुई है ।

                                  “अमेरिकी राष्ट्रपति इजराईल पहुंचे”

जंग के बीच इजराईल से वफादारी दिखाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बईडन इजराईल पहंुच गये है । इजराईल के प्रधानमंत्री बिन्जामिन नेतन्याहू ने उनको गले लगाकर स्वागत किया । बाईडन के दौरे से अरब देशों में काफी बेचैनी है जिसके कारण जॉर्डन में बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह, फलस्तीनी और मिस्र के नेताओं की अहम बैठक होनी थी। उस बैठक को अब रद्द कर दिया गया है। यह अमेरिका के लिए किसी झटके से कम नहीं है। इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री बिलंकन को भी सउदी अरब में काफी बेईज्जत होना पड़ा था जब सलमान ने उनको लम्बा इंतजार करवाया ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?

नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.