प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में बुधवार की रात तक़रीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मच गई जिसमें कई लोगों के हताहत होने की संभावना है ।
हालांकि, प्रशासन ने अभी तक किसी भी मौत के बारे में नहीं बताया है। वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टेलीफ़ोन पर बातचीत की है और हालात का जायज़ा लिया है।
मंगलवार देर शाम से ही मौनी अमावस्या के मौक़े पर शाही स्नान हो रहा था। इसी दौरान ये घटना हुई है। चश्मदीदों का कहना है कि एकाएक भीड़ बैरियर तोड़ते हुए एक घाट पर बैठे लोगों पर चढ़ गई।
प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओएसडी आकांक्षा राणा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा है कि कुछ जगहों पर बैरियर टूटने की ख़बर है, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई थी और कोई गंभीर स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज चल रहा है।
वहीं उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करके इस घटना को लेकर दुख जताया है। इस पोस्ट में लिखा है। प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से श्रद्धालुओं के हताहत होने की सूचना, हृदयविदारक है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने सरकार से राहत और बचाव का काम तेज़ी से चलाने की मांग की है।
