बागपत। उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान हुए हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा बड़ौत के गांधी रोड पर मानस्तम्भ परिसर में हुआ है।
बागपत की ज़िलाधिकारी अस्मिता लाल ने बताया, “लकड़ी का एक स्ट्रक्चर गिर गया था, जिसमें कम से कम 40 लोग घायल हो गए हैं। अस्मिता लाल ने आगे बताया, “इस हादसे में सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कुछ घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है जबकि 20 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
