Breaking News

गणतंत्र दिवस के अवसर खन्ना ने कहा कि शहीदों के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है

शाहजहांपुर। मो0आफाक । जनपद में 76वां गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर अभिवादन किया तत्पश्चात राष्ट्रगान के उपरांत उपस्थित लोगों को संविधान में उल्लिखित संकल्प दिलाया। उन्होने उन्होंने पुलिस परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। उन्होंने पुलिस परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।
मुख्य अतिथि ने पुलिस सेवा पदक, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर पुलिस कार्मिकों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते कहा कि आगामी दिन महीना साल सभी के जीवन में बहुत खुशनुमा हो। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए दृढ़ संकल्प लेने का है इतने वर्षों के आजादी के बाद भारत ने क्या खोया और क्या पाया है।
आज के समय का मूल्यांकन करना है कहां थे और अब कहां पहुंच गए हैं। उन्होने कहा कि और अधिक आगे चलकर बढ़ाना है। यह सब मंथन करें तो निश्चित ही अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आज नमन करते हैं। जिनके बलिदान एवं कुर्बानियों से आज का यह दिन देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि आज का भारत केवल आयात करने के लिए नहीं आज हम निर्यात करने के लिए सक्षम है।
खन्ना ने कहा कि देश की जीडीपी बढ़ रही है लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा इसी तरीके से सभी लोग मिलकर देश को आगे बढ़ाना है। उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और आगे बढ रहा है। उन्होने कहा कि लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं एवं संसाधन मिल रहे हैं। देश एवं प्रदेश में विकास हो रहा है और लोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को आजादी बडे़ संघर्षों व बलिदानों के उपरांत मिली है। अमर शहीदों के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। सभी लोग इस आजादी की महत्वता को समझें।
खन्ना ने कहा कि यह तब ही हो सकता है जब हम एक साथ कदम से कदम मिलाकर देश को आगे बढ़ाने में, इस देश को आत्मनिर्भर बनाने में तथा भारत को विकसित बनाने में अपना सहयोग देंगे। हर भारतीय की जिम्मेदारी बनती है कि अपने कर्तव्यों को जरुर महसूस करें। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंची सीबीआई

रायपुर । विपक्ष हमेशा से इस बात का इल्ज़ाम सत्ता पक्ष पर लगाता रहा है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.