Breaking News

“मुख्तार अंसारी , एक अध्याय का अंत”

गाजीपुर । मुख्तार अंसारी एक वह नाम जिससे पूरे पूर्वाचंल में गरीब जनता अपना मसीहा मानती थी जबकि बड़े लोग और सरकार की नज़रों में वह एक अपराधी के नाम से जाने जाते थे । मुख्तार अंसारी के ऊपर शायद ही कोई कानून की ऐसी धारा हो जो उन पर न लगी हो । अंसारी पिछले लगभग 18 साल से जेल में बंद थे । अंसारी पर जेल में रहने के बावजूद कई केस दर्ज किये गये ।
मुख्तार अंसारी पिछले काफी समय से अपनी जान को खतरा बता रहे थे और लगातार अदालत को इस बात से अवगत भी करा रहे थे । लेकिन कोई समुचित कार्यवाही नही होने के कारण उनकी शंका सही साबित हुई । जब गुरुवार रात उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी बाँदा के मेडिकल कॉलेज में बेहोशी की हालत में पहुंचे और उसके लगभग एक घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई।
लेकिन पिछले कुछ दिनों से बाँदा जेल और अस्पताल से मुख्तार अंसारी और उनकी बिगड़ती तबीयत के संकेत आ रहे थे। और उनका परिवार भी यह आरोप लगा रहा था कि उन्हें धीरे असर करने वाला जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले में मैजिस्ट्रेट जांच बिठाई है और एक महीने में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। बाँदा में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनका चेहरा देख कर अस्पताल से बाहर आए उनके छोटे बेटे उमर अंसारी कहते हैं, ‘‘पापा ने हमें खुद बताया है कि उन्हें स्लो प्वॉइजन दिया जा रहा है. लेकिन कहां सुनवाई हुई.‘‘।

अब मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके बेटे उमर के साथ जेल से बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें मुख्तार अंसारी की आवाज में काफी कमजोरी नजर आ रही है। मुख्तार अंसारी अपने बेटे उमर से कहते हैं, ‘‘18 (मार्च) तारीख के बाद रोजा ही नहीं हुआ है.‘‘उमर मुख्तार अंसारी से कहते है कि उन्होंने मीडिया की रिपोर्ट में मुख्तार को अस्पताल जाते देखा जिसमें मुख्तार काफी कमजोर नजर आ रहे थे।
मुख्तार को हिम्मत देते हुए उमर कहते हैं कि वो अदालतों से उनसे मिलने की इजाजत लेने की कोशिश में लगे हुए हैं। अपनी कमजोरी बताते हुए मुख्तार अंसारी कहते हैं कि वो ‘‘बैठ नहीं पा रहे हैं.‘‘ जवाब में उमर कहते हैं, ‘‘हम देख रहे हैं पापा, जहर का सब असर है.‘‘
मुख्तार आगे कहते हैं, ‘‘अल्लाह अगर जिंदा रखे होगा, तो रूह रहेगी, लेकिन बॉडी तो चली जा रही है. अभी व्हीलचेयर में आए हैं और व्हीलचेयर में खड़े नहीं हो सकते हैं.‘‘ 26 मार्च को यानी मंगलवार की सुबह उमर अंसारी ने स्थानीय मीडिया को पुलिस से मिला एक रेडियो संदेश भेजा जिसमें लिखा था कि मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बाँदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अब यह भी सोचने की बात है कि इस आधुनिक दौर जहाॅं सूचनाएं इतनी तेज़ी से भेजी जा सकती है वहाॅं पुराने दौर का टेलिग्राम से सूचना भेजी जा रही है ।


मुख्तार अंसारी के भाई और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी जब उनसे बाँदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू से मिल कर बाहर निकले तो उन्होंने बाहर मौजूद मीडिया से कहा कि उन्हें मुख्तार से पांच मिनट मिलने का मौका मिला और वो होश में थे।
अफजाल अंसारी ने कहा कि उनके भाई मुख्तार अंसारी का मानना और कहना है कि उन्हें खाने में कोई जहरीला पदार्थ खिलाया गया। अफजाल ने कहा, ‘‘40 दिन पहले भी यह हो चुका है.‘‘ । अस्पताल में इलाज की कमियों के बारे में अफजाल अंसारी ने कहा कि, ‘‘डॉक्टर ने बताया कि वो सर्जन हैं। मुख्तार के पेट में कब्जियत हो गई थी। एक सर्जन और उनके दो सहयोगी जो अपने आपको फार्मासिस्ट बता रहे थे वह उनका इलाज कर रहे थे । अफजाल अंसारी ने जब सर्जन से पूछा कि आपको जब दवा देने की बात होती है तो क्या करते है तो सर्जन डाक्टर ने कहा कि हम अपने दूसरों डाक्टरों से सम्पर्क करके पूछ लेते है । अफजाल अंसारी ने कहा कि मैने डाक्टर से कहा कि अगर आपको लगता है कि इलाज यहाॅं नही हो पायेगा तो उन्हें समय से रेफर कर दीजिएग.‘‘।
अफजाल अंसारी के मुताबिक उन्होंने बाँदा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से मिलने की मांग की, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी सवाल उठाते हुए कहते हैं, ‘‘जब उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें आईसीयू लाया गया तो मात्र 12 घंटे के अंदर इतना प्रेशर पड़ा कि डॉक्टर स्वतंत्र रूप से इलाज भी नहीं कर पाए. ‘‘।
‘‘आईसीयू से इंसान वार्ड में या आईसीयू के बाद जो यूनिट होता है वहां जाता है. लेकिन आईसीयू के बाद सीधा जेल के तन्हा बैरेक भेज दिया गया. वहां उनको हार्ट अटैक हुआ और उसके बाद सब बात आपके सामने है.‘‘ गुरुवार रात को बाँदा मेडिकल कॉलेज के आस पास अचानक काफी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए।
पुलिस की गाड़ियों के साथ एक एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज पहुंची। तकरीबन 8 बज कर 25 मिनट पर एम्बुलेंस से मुख्तार अंसारी को बाहर निकाला गया। उसका भी वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो के बारे में मुख्तार अंसारी के सबसे बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने बताया ‘‘आप वो फुटेज देखिये, जब उन्हें एम्बुलेंस से उतरा जा रहा था, तो उनका हाथ स्ट्रेचर के बाहर लटक रहा था. बेजान, जो बता रहा है कि वो नहीं हैं। वो सिर्फ एक दिखावा है.‘‘।

अंत में वो आरोप लगते हुए कहते हैं, ‘‘कोई इलाज नहीं दिया गया. उसी तरह से सिसक सिसक कर उन्हें जेल में छोड़ दिया गया. उन्हें मारने की साजिश से जेल में रखा गया ताकि कोई इलाज ना मिल सके.‘‘ 21 मार्च को मुख्तार अंसारी के वकीलों ने मऊ की एमपीएमएलए अदालत को बताया कि 19 मार्च बांदा के जेल प्रशासन ने उन्हें खाने में जहर देकर मारने की कोशिश की।
वकीलों ने अदालत को बताया कि इसके पहले भी उन्हें दो बार जान से मारने की साजिश हो चुकी है। कोर्ट को लिखे इस पत्र में उन्होंने भाजपा के बड़े स्थानीय नेताओं और बाहुबली नेताओं पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया। 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने बाँदा के जेल अधीक्षक को मुख्तार अंसारी को मेडिकल सुविधाएँ मुहैया कराने का आदेश दिया और कहा कि अगर मुख्तार अंसारी को किसी विशेष इलाज की जरूरत हो तो उसका भी इंतजाम किया जाए।
27 मार्च को, यानी मुख्तार अंसारी की मौत के ठीक एक दिन पहले फिर मऊ की अदालत में सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का हवाला देते हुए मुख्तार अंसारी के वकीलों ने अदालत से गुहार लगाई कि कोर्ट उनके मुवक्किल पर मंडरा रहे खतरों के मद्देनजर उनकी सुरक्षा के लिए के लिए आदेश पारित करे।

अगर कोर्ट में इतने संगीन आरोप लग रहे थे और जिसमें स्थानीय नेताओं और बाहुबलियों पर उनकी हत्या की साजिश करने की बात रखी गई तो फिर प्रशसन को क्या कदम उठाने चाहिए थे सुप्रीम कोर्ट में मुख्तार अंसारी के वकील दीपक सिंह कहते हैं, ‘‘अगर लोकल अदालत में जहर देने का आरोप लग रहा है तो फिर जिला प्रशासन को मुख्तार अंसारी के आस पास तैनात जेल स्टाफ को बदल देना चाहिए था.‘‘।
वकील दीपक सिंह कहते हैं, ‘‘सरकार का कहना है कि दिल के दौरे से मौत हुई है, लेकिन जब तक पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती है तब तक हम कुछ प्रमाणित तौर पर कुछ कह नहीं सकते हैं, क्योंकि प्रथम दृष्टया यह दिल के दौरे से मौत लग नहीं रही है.‘‘।
अंत में उमर अंसारी कहते हैं वो भी, ‘‘कोर्ट के न्यायिक रास्ते से आगे चलेंगे. हमें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है.‘‘। मामले में संलिप्तता के बारे में उमर ने कहा, ‘‘हम कुछ नहीं कहना चाहेंगे, सब जांच का विषय है. जो अदालत फैसला करेगी हमको यकीन है कि वो इंसाफ है.‘‘।
इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस महकमे से कोई बयान नहीं आया है। ना ही मुख्तार अंसारी के परिवार वालों द्वारा लगाए गए आरोपों पर कोई औपचारिक तौर पर सफाई दी गई है। मैजिस्ट्रेट जांच बिठाई जा चुकी है और अब एक महीने बाद उसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 में संशोधन

लखनऊ ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.