Breaking News

“मुख्तार अंसारी अपराधी या मसीहा”

गाजीपुर । मुख्तार अंसारी को कुछ लोग कुछ भी कहें मगर उनके क्षेत्र की जनता उनको गरीबों का मसीहा ही मानती है । मुख्तार अंसारी वह खानदान जिसमें एक से बढ़कर एक लोग हुए । ब्रिगेडियर उस्मान को कौन नहीं जानता जिनकी कुर्बानी को देश आज भी सलाम करता है । मुख्तार की मौत के ग़म को इस बात से भी समझा जा सकता है कि मुख्तार की मौत पर उनके पूरे क्षेत्र ने अपनी मर्जी से पूरी मार्केट बंद कर रखी थी । और कितने घरों में तो लोगों ने खाना तक नहीं बनाया और न खाया । मुख्तार अंसारी के बारे में तरह तरह के लोग अपने संस्मरण सुना कर उनको याद कर रहे है इसी में एक मुख्तार अंसारी के टीचर रहे सुरेन्द्र नाथ राय तो मुख्तार को याद करके रोने लग गये कहने लगे कि वह मेरा छात्र था । वही एक अन्य समर्थक बड़े लाल यादव ने मुख्तार के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्तार एक शेर था और वह हमारे लिए मरे नही जिंदा है । वहीं एक चैनल पर एक व्यक्ति ने अपनी बात सुनाते हुए कहा कि मैने एक व्यक्ति से कुछ पैसे लोन पर लिये थे लेकिन पैसे समय पर न चुकाने के कारण वह व्यक्ति उस पर यह दबाव डाल रहा था कि वह ब्याज के बदले अपनी ज़मीन हमारे नाम करदे उस व्यक्ति ने आखिरी उम्मीद के तहत मुख्तार अंसारी को फोन करके अपनी परेशानी बताई । मुख्तार के यहाॅं से उस पैसे देने वाले व्यक्ति के यहाॅं फोन गया कि वह अपने ब्याज के पैसे हमसे आकर लेेले और उस व्यक्ति की ज़मीन न लिखवाये पैसे देने वाला व्यक्ति उसके पास दौड़़ा दौड़ा गया और माफी मांगी और कहा कि वह उसकी ज़मीन नहीं लिखवायेंगा । इसी तरह गुप्ता जी ने अपना संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मेरे पास एक छोटा से मकान गोमती नगर ,लखनऊ में खरीदा हुआ था लेकिन उसके आस पास की सारी ज़मीने मुख्तार के आदमियों ने खरीद रखी थीं तो मुझे यह डर सता रहा था कि मेरे इस छोटे से घर पर कभी भी कब्जा हो जायेगा और हमको कुछ नहीं मिलेगा । एक दिन मुख्तार के यहाॅं से बलुावा आया कि आपको आकर मिलना है मै डरते डरते वहाॅं पहंुचा मुझे तो यह लग रहा था कि आज मुझे बिना किसी मुआवजे के मकान देना पड़ेगा । मेरे पहुंचने पर सबसे पहले मुख्तार ने मेरी खातिर करी मुझको खाना खिलवाया और फिर मुझसे कहा कि आप अगर मुनासिब समझे ंतो वह मकान हमको बेच दें जो आप जो बतायेंगे वह कीमत अदा कर दी जायेगी मुझे तो अपने कानों पर ही यकीन नही हो रहा था । लेकिन फिर भी मैने जो उस समय कीमत थी उससे ज्यादा ही बतायी मुझे लग रहा था कि मिलेगा तो कुछ नहीं बताने में क्या हर्ज है लेकिन मै जब हैरान रह गया कि मुख्तार ने जो पैसे मैने बताये थे उससे भी पचास हजार ज्यादा का भुगतान मुझको कर दिया । इस तरह की न जाने कितनी ही कहानियाॅं है जो मुख्तार अंसारी और उनके परिवार से जुड़ी हुई हैं । बड़ा फाटक जो अंसारी परिवार का घर है उसके लिए यह बात मशहूर है कि वहाॅं से कोई भी निराश नहीं लौटा । चाहें वह किसी भी बिरादरी या धर्म का हो । मुख्तार अंसारी की शव यात्रा में जो भीड़ थी वह किसी के बुलावे से नहीं थी वह अपनी मज़ऱ्ी से आई थी । लाखों कीे तादाद की यह भीड़ इस बात की गवाह है कि मुख्तार में ऐसा कुछ तो था जिसे जनता उनके साथ दिल से जुड़ी हुई थी । सरकार के दस्तावेज जो चाहे कहें लेकिन क्षेत्रीय जनता के नज़र में मुख्तार एक मसीहा के रुप में ही जाने जायेंगे ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 में संशोधन

लखनऊ ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.