Breaking News

आॅल इड़िया फेड़रेशन आॅफ ड्राइविंग स्कूल एसोसिशन्स का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ मंे हुआ सम्पन्न

लखनऊ । 6 अप्रेल को लखनऊ मंे आॅल इंडिया फेड़रेशन आॅफ ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन्स का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ जिसे यूपी मोटर टेªनिंग स्कूल आॅनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया। फेड़रेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश शर्मा अधिवेशन में मुख्य अतिथि रहे तथा राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधरन जयभारत ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में ड्राइविग स्कूलों की भूमिका के बारे मे चर्चा करना, वर्षपर्यंत सड़क सुरक्षा के लिए किये जाने वाले कामों के बारे में बताते हुए आगे के लिए रुपरेखा बनाना और ड्राइविंग टेªनिंग के व्यवसाय को और बेहतर बनाने के बारे में चर्चा की गयी। कार्यक्रम में 20 से अधिक राज्यों के ड्राइविंग स्कूल संचालक, फेड़रेशन के पदाधिकारी और सड़क सुरक्षा पर कार्यरत्त संस्थायें शमिल हुई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने फेड़रेशन के गठन, उद्वेश्यों और कार्योंं के बारे में बताते हुए सभी ड्राइविंग स्कूलों को बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था रखने, पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाने, सिमुलेटर जैसी बेहतर प्रशिक्षण सुविधाओं का इस्तेमाल करते हुए नाईट ड्राइविंग, सेफ ड्राइविंग और अन्य पहलुओं के बारे में अच्छा प्रशिक्षण देने की बात कही। उत्तरप्रदेश में संचालित ड्राइविंग स्कूलों के सम्मुख आ रही अवैद्य मोटर ड्राइविंग स्कूलों, फेसलेस सर्विस से बने लर्निंग लाईसेन्स में भी स्क्रूटनी होने, ड्राइविंग स्कूलों के प्रशिक्षण वाहनों के व्यवसायिक श्रेणी में पंजीकृत होने तथा परमिट की बाध्यता जैसी समस्याओं के बारे में परिवहन विभाग एवं उत्तरप्रदेश शासन को विस्तृत माग पत्र प्रस्तुत करने का कहा।
राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधरन ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा के0मो0वा0नियम के नियम 11(5)(द) में लर्निग लाईसेन्स आवेदकों को ड्राइविग स्कूलों में प्रशिक्षण संबंधी किये गए प्रावधानों को राज्य सरकार यथाशीघ्र शुरु करे, इसके लिए राष्ट्रीय संगठन द्वारा उत्तरप्रदेश एवं केन्द्र सरकार से वार्ता की जायगी। फेड़रेशन के नार्थ इड़िया अध्यक्ष अनिल शर्मा ने राज्य में संचालित अवैद्य मोटर ड्राइविंग स्कूलों का मुद्दा प्रमुखता से उठाते हु, गौतमबुद्ध नगर आरटीओ आदि द्वारा इस दिशा में किये गए प्रसंशानीय कार्यों के बारे में बताया और राज्यभर में इसी तरह अवैध ड्राइविंग स्कूलों के विरुद्ध कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया। संगठन के सलाहकार अरुण सिंह ने राज्य सरकार को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए, लाईसेन्स जारी करने से पहले होने वाली वाहन ट्राईल को सख्त तथा मानवहस्तक्षेप रहित करने की मांग उठाई। कार्यक्रम में आरटीओ लखनऊ रामफेर द्विवेदी विशेष अतिथि के रुप में शामिल हए, जिन्होने ड्राइविंग स्कूल संचालको तथा प्रशिक्षकों को सड़क सुरक्षा आदि का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के लिए, आश्वासन दिया।
सड़क सुरक्षाा, वाहन प्रशिक्षण और प्रशिक्षण व्सवसाय में अच्छा काम करने वालों को आॅल इडिया फेडरेशन द्वारा प्रतिवर्ष एमडीएस अवार्ड‘ प्रदान किया जाता है व इसीक्रम में वर्ष 2023 के लिए हिमाचल से वासुदेव शर्मा, तमिलनाडु से रामकुमार, राजस्थान से विजयलक्ष्मी राजपुरोहित तथा महाराष्ट्र से श्रुति कुलकर्णी को पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश एसोसिएशन द्वारा संगठन के प्रति उत्कृष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ ऊर्जावान सदस्य के रुप में बरेली से ब्रह्मसिंह को स्व0 दर्शन सिंह मथारु स्मृति अवार्ड एवं युवा ऊर्जावान सदस्य के रुप में मथुरा से गौरव शर्मा को स्व0 नसीमुल्लाह खान स्मृति अवार्ड से सम्मानित किया गया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

गौरीफंटा-धनगढ़ी सीमा के खुलने से भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को मिलेगी मजबूती-जयवीर सिंह

लखनऊ: भारत और नेपाल के मध्य अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.