लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आयोजित परम्परागत खेल प्रतियोगिता-2025 के अंतर्गत आठवें दिन राजभवन में गिल्ली-डंडा पुरुष वर्ग का आयोजन किया गया।
गिल्ली-डंडा, जो भारतीय परम्परागत खेलों का एक अहम हिस्सा है, ने खिलाड़ियों और दर्शकों को बचपन की यादों से जोड़ते हुए रोमांचित किया। प्रतिभागियों ने इस खेल में अपनी कुशलता और उत्साह का प्रदर्शन किया, जिससे खेल के प्रति उनके समर्पण और परिश्रम की झलक मिली।
राज्यपाल जी की इस पहल का उद्देश्य परम्परागत खेलों को पुनर्जीवित कर नई पीढ़ी को इनसे जोड़ना है। इस प्रयास से न केवल खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ रही है, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित करने का संदेश दिया जा रहा है। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी/कर्मचारीगण, प्रतिभागी व अध्यासितगण उपस्थित रहे।
