Breaking News

अतीक हत्याकांड की जांच की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट हुआ तैयार

नई दिल्ली । अतीक अहमद की जिस तरह से पुलिस सुरक्षा के बीच हत्या की गई उससे पूरे देश में चर्चा बनी हुई है । कानून के जानकारों को कहना है कि यह एक गंभीर चूक है जिसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए । इसी क्रम में बाहुबली नेता अतीक अहमद की हत्या की जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमिटी बनाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने पर सहमति जता दी है। सुप्रीम कोर्ट ने बताया है कि वो इस मामले पर 24 अप्रैल को सुनवाई करेगी। एडवोकेट विशाल तिवारी ने याचिका दायर कर मांग की थी कि पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या की जांच के लिए एक स्वतंत्र एक्सपर्ट कमिटी बनाई जाए जिसकी अध्यक्षता पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज करें। विशाल तिवारी ने अपनी याचिका में साल 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में हुए सभी एनकाउंटर की स्वतंत्र जांच की भी मांग की है। एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए वकील विशाल तिवारी ने कहा कि इस तरह की हरकत अनुचित है, किसी को भी कानून अपने हाथों में नहीं लेना चाहिए। किसी अभियुक्त के खिलाफ एक्शन के लिए कानून है। उन्होंने कहा, “इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए गंभीर खतरा है और इस तरह की घटनाएं सत्ता की अराजकता का नमूना हैं। भारतीय लोकतंत्र और कानून के शासन पर यह सीधा हमला है। विशाल तिवारी ने आगे कहा कि केस की अहमियत को देखते हुए वो सुप्रीम कोर्ट से इसे आज या कल सुनवाई करने के लिए कहेंगे। इसके अलावा विशाली तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि वो एक जांच कमिटी बनाए जो 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुए 183 एनकाउंटर की जांच करे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

यदि आशीष पटेल भ्रष्ट हैं तो बर्खास्त करे योगी सरकार – अजय राय

लखनऊ। प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने यदि भ्रष्टाचार किया है तो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.