Breaking News

तारिक अनवर का जन्मदिन ‘‘सद्भावना दिवस‘‘ के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया गया

लखनऊ । ऑल इंडिया कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर का जन्मदिन ‘‘सद्भावना दिवस‘‘ के रूप में पूरे प्रदेश में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
उत्तर प्रदेश कौमी तंजीम की तरफ से प्रदेश के सभी जनपदों की इकाइयों तथा पदाधिकारियों को पत्र भेज कर जन्म दिवस को ‘‘सद्भावना दिवस‘‘ के रुप में मनाने की अपील की थी। इस मौके पर गरीब व जरूरतमंदों में कंबलों का वितरण, गरीब बस्तियों में मिठाइयां, अस्पतालों में फलों का वितरण, व अनेक स्थानों पर सद्भावना गोष्ठियों का आयोजन भी किया गया।
मुख्य कार्यक्रम लखनऊ के सुन्नी इंटर कॉलेज में हुआ इस अवसर पर जन्मदिवस पर केक काटकर व एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनाई गई। इसी कॉलेज के रफी सिद्दीकी प्रेक्षाग्रह में सद्भावना गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कौमी तंजीम के पदाधिकारियो के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोग भी शामिल हुए। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद तालिब अली व संचालन प्रदेश महामंत्री हाफिज सज्जाद आलम ने किया।


इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश राज बहादुर ने तारिक अनवर को सद्भावना का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनका सभी वर्गों में भाईचारा एकता बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान है।
लखनऊ के प्रतिष्ठित डॉ जिया राम वर्मा ने उनके दीर्घायु होने की कामना की।
बड़ी संख्या में आए लोगों ने अपने-अपने विचार रखे जिनमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कौमी तंजीम के उपाध्यक्ष व लखनऊ मंडल प्रभारी डा शहजाद आलम, उपाध्यक्ष व पूर्वाचल के प्रभारी ठाकुर रोशन सिंह चंदन, डॉक्टर यासीन आजमी, डॉक्टर अजय शुक्ला, कांग्रेस नेता कृपा शंकर मिश्रा, शायर कमर सीतापुरी, जमील गाजी जिलाअध्यक्ष मोहम्मद इरशाद उर्फ गुड्डे नवाब, शहर अध्यक्ष मोहम्मद शादाब सिद्दीकी, अजमत उल्लाह, संदीप पोद्दार, कारी रफीक आलम, इरफान राइनी, अजय वर्मा, अयूब सिद्दीकी, श्रीमती रजिया कादिर, श्रीमती सुल्ताना बानो, श्रीमती शिफा , श्रीमती आलिया सिद्दीकी, डॉ बेबी तबस्सुम, रफीक गाजी, मासूम मंसूरी व दानिश खान शाहिद तमाम लोगों ने अपने विचार रखें

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

घर मे घुस दबंगो ने महिला व उसके पति को पीटा

करंट मीडिया न्यूज़/शहजाद अहमद खान मलिहाबाद/लखनऊ। सरकारी नाली के विवाद को लेकर दबंगो ने एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.