“अवकाफ की हिफाज़त की समस्या पूरे देश की समस्या है”- जोवद अहमद

नई दिल्ली। तारिक खान । सुनहरी बाग मस्जिद और वक्फ की 123 जायदादों की हिफाज़त के सिलसिले में इण्डिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर , दिल्ली में वक्फ वेलफेयर फोरम के अन्र्तगत एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश से कानून के जानकारों ने हिस्सा लिया और अपने विचार रखे वक्ताओं ने कहा कि वक्फ की सम्पत्यिों की हिफाज़त का मसला दिल्ली या एक दो राज्यों का नहीं है बल्कि पूरे हिन्दुस्तान का है । इस पर संकट के बादल मंडला रहे है । अब ज़रुरत इस बात की है कि वक्फ की जायदादों की हिफाज़त के लिए एक मुहिम शुरु की जाये ।
वक्फ वेलफेयर फोरम के चेयरमैन जावेद अहमद ने कहा कि दिल्ली में वक्फ की सम्पत्तियों पर गंभीर संकट है । सरकारी एजेंसियाॅं जैसे डीडीए ,एमसीडी, एमसीबी,पीडब्लूडी जैसी एजेंसियाॅं हाईकोर्ट के आदेशों पर अमल नहीं कर रही है बल्कि मनमाने तरीके से मस्जिदें , मज़ारात को तोड़ रही हैं और यह कार्य लगातार जारी है । इन्हीें बातों को ध्यान में रखते हुए एक डेलिगेशन कमेटी बनाई जायेगी जो अधिकारियों से बात करके इन कार्यवाईयों को कैसे रोका जाए इस विचार विमर्श करेगी । और यह देखेगी कि कानून के दायरे में सब काम किये जायें जबरन किसी इबादतगाह को न तोड़ा जाए ।
वक्फ वेलफेयर फोरम के अन्र्तगत एक कानूनी कमेटी बनाई जायेगी जो पूरी तरह से वक्फ के लिए कानूनी पैरवी करेगी । सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी ने कहा कि इस वक्त कौम को बेदार करने का और सहीं ढंग से पैरवी करने का है । वक्त आ गया है कि इस कार्य को पूरी गंभीरता से किया जाए ।
कांग्रेस लीडर व मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सुनहरी बाग मस्जिद को ध्वस्त नहीं होने नहीं दिया जायेगा । जहाॅं ज़रुरत पड़ेगी हम स्वयं वहाॅ जायेंगे और जो कानूनी मदद की ज़रुरत होगी वह भी उपलब्ध कराई जायेगी । इसके अलावा कौम को भी इन मामलों में बेदार किया जायेगा ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

अवध ओझा सर ने उठाई झाड़ू

नई दिल्ली । अपने पढ़ाने के अंदाज के लिए मशहूर ओझा सर ने अब झाड़ू …

Leave a Reply

Your email address will not be published.