वाशिंगटन । पाकिस्तान सरकार ने ट्रंप को नोबेल पुरस्कार देने के लिए अपनी सिफारिश की है । पाकिस्तान सरकार का कहना है कि यह सिफ़ारिश ट्रंप की हाल ही में भारत-पाकिस्तान संकट के दौरान निर्णायक कूटनीति और अहम नेतृत्व को देखते हुए की जा रही है।
पाकिस्तान सरकार का कहना है, 2025 के भारत-पाकिस्तान संकट में राष्ट्रपति ट्रंप का नेतृत्व दिखाता है कि वे शांति और कूटनीति की अपनी नीति को आगे बढ़ा रहे हैं। पाकिस्तान को उम्मीद है कि ट्रंप की ये कोशिशें भविष्य में भी क्षेत्रीय और वैश्विक शांति लाने में मदद करेंगी, ख़ासकर मिडिल ईस्ट में जारी संकट, ग़ज़ा में मानवीय त्रासदी और ईरान से बढ़ते तनाव को लेकर ।
पाकिस्तान सरकार यह भी मानती है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जम्मू और कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए ईमानदारी से मदद की पेशकश की है।
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष जो 10 मई की शाम को संघर्षविराम पर सहमति बनने के एलान के साथ थमा जिसके लिए भी डोनाल्ड ट्रंप ने पूरा श्रेय भी लिया था ।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर खुद को नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने के संबंध में एक पोस्ट किया।
ट्रंप ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, मैं यह बताते हुए बहुत ख़ुश हूं कि मैंने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्काे रुबियो के साथ मिलकर डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो और रवांडा के बीच एक शानदार समझौता कराया है। मुझे इस काम के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा। मुझे भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने पर नोबेल नहीं मिला। सर्बिया और कोसोवो के बीच शांति लाने पर नहीं मिला। मुझे मिस्र और इथियोपिया के बीच शांति बनाए रखने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा, मुझे मध्य पूर्व में अब्राहम समझौते करने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा।
अपनी पोस्ट के आखिर में ट्रंप ने लिखा, ‘‘चाहे मैं कुछ भी कर लूं, रूस-यूक्रेन हो या इसराइल-ईरान, नोबेल शांति पुरस्कार मुझे नहीं मिलेगा‘‘ लेकिन लोगों को सब पता है, और मेरे लिए यही सबसे ज़रूरी है!
इससे पहले चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों को नोबेल शांति पुरस्कार मिल चुकका है। आखि़री बार बराक ओबामा के रूप में किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को यह सम्मान मिला था।
इससे पहले थियोडोर रूज़वेल्ट अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति , वुडरो विल्सनरू वुडरो विल्सन संयुक्त राज्य अमेरिका के 28वें राष्ट्रपति । जिमी कार्टर अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति और बराक ओबामा अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति इनको नोबेल शांति पुरस्कार मिल चुका है ।