Breaking News

“नदवतुल उलेमा लखनऊ के 150 छात्रों ने रक्तदान करके इंसानियत का पैगाम दिया”

लखनऊ। खून की कीमत उस वक्त महसूस होती जब कोई मरीज गंभीर रुप से अस्पताल आता है तब मरीज़ों के रिश्तेदार न जाने कितने पापड़ बेलते है एक यूनिट खून का इंतजाम करने में । ब्लड डोनेशन एक ऐसी सेवा है जिसका कोई मोल नहीं लगा सकता । इसी ब्लड की ज़रुरत को पूरा करने के लिए आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

 

जिसमें “नदवतुल उलेमा लखनऊ” के “150 छात्रों ” ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और और रक्तदान किया। इस अवसर पर बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डा. अविनाश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे,उन्होंने आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इंसानियत के कामों में ये संस्था हमेशा आगे रहती है।जो एक महान कार्य है।

 

 

“ऑल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम ” के संयोजक मौलाना इस्तेफाउल हसन ने अपने विचार रखे तथा कहा कि इसी तरह के कार्यों से हम आपस में भाईचारा स्थापित करके एक अच्छा समाज बना सकते हैं,उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी लागों को धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम का आयोजन फोरम के माध्यम से हमेशा समाज की सेवा करने वाले श्री शफीक चैधरी ने किया।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हजरत “मौलाना अबुल हसन अली नदवी” (अली मिया) द्वारा स्थापित ऑल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम जो कि एक गैर राजनीतिक समाज सेवी संस्था है जो शुद्ध मानवीय तथा नैतिक मूल्यों पर आधारित बिना किसी जाति,पंथ या धार्मिक भेदभाव के प्रेम,आपसी भाईचारा,मानवता का संदेश फैलाने की भावना से सेवा कर रही है। जिसका उद्देश्य दिल से दिल को जोड़ना है। ये फोरम देश के विभिन्न शहरों में समाज सेवा के कार्य जैसे मेडिकल कैम्प,रक्तदान शिविर, बाढ़ राहत शिविर,अस्पतालों में जाकर मरीजों की सेवा,वृद्धाश्रम में सेवा, आदि का आयोजन करता रहता है।इस मौके पर फोरम के प्रबन्धक डा. रियाज अहमद भी मौजूद थे ।

 

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

गौरीफंटा-धनगढ़ी सीमा के खुलने से भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को मिलेगी मजबूती-जयवीर सिंह

लखनऊ: भारत और नेपाल के मध्य अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.