लखनऊ, । उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खान अब्दुल गफ्फार खान जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर अपने संबोधन में सिंह ने कहा कि वह एक राजनीतिक और आध्यात्मिक नेता थे जो अपने अहिंसक विरोध और आजीवन शांतिवाद के लिए जाने जाते थे । वो उपमहाद्वीप में हिंदू-मुस्लिम एकता के समर्थक थे। उनकी समान विचारधाराओं और महात्मा गांधी के साथ घनिष्ठ मित्रता के कारण अब्दुल गफ्फार खान को सरहदी गांधी (‘‘फ्रंटियर गांधी’’) उपनाम दिया गया था। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभाकर मिश्रा, अनस रहमान, विजय पाण्डेय, सहित तमाम कांग्रेसजन मौजूद रहे।
