लेबनान । तारिक़ खान । इसराईल की एडवांस टेक्नालाजी की वजह से हिज्बुल्ला ने कुछ समय पहले अपने सदस्यों से मोबाईल का इस्तेमाल न करने की सलाह दी थी और अपने सदस्यों से कहा था कि वह पुरानी टेक्नालॉजी के पेजर का इस्तेमाल करें । अब ऐसी आंशका जताई जा रही है कि इजराईल ने अपनी टेक्नॉलाजी का प्रयोग करके लेबनान में पेजर में विस्फोट करके 2500 से अधिक लोगों को घायल कर दिया है । इस हमले में ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें बैरुत में ईरान के राजदूत भी घायल हुए है । इस हमले की जिम्मेदारी अभी इजराईल ने नहीं ली है । इस प्रकार का हमला एक नई इलेक्टनिक वारफेयर की शुरुआत हो सकती है ।
Check Also
ईरान कर सकता है इसराइल पर मिसाइल हमला-अमेरिका
तेहरान। जबसे हसन नसरुल्लाह की इसराईली हमले में मौत हुई है । तबसे ईरान के …