Breaking News

200 अज्ञात लोगों के ऊपर दर्ज मुकदमों को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर। मो0 आफाक। एक पत्रकार के.के दीक्षित द्वारा 12 सितंबर 2025 को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब व पवित्र कुरान शरीफ के विरुद्ध बहुत ही अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी लिखकर अपने सोशल मीडिया पेज पर वायरल कर शहर का अमन चौन बिगड़ने वाले पत्रकार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर निकले शांतिपूर्वक व लोकतांत्रिक ढंग से मुस्लिम समाज व अन्य समाज के लोग विरोध कर रहे थे…!
इसी के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा थाना सदर बाजार में लगभग अज्ञात 200 निर्दाेष लोगों के खिलाफ 14 सितंबर 2025 को प्राथमिकी दर्ज की गई। इसी के तहत आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को जनपद शाहजहांपुर समाजवादी पार्टी की ओर से महानगर शाहजहांपुर के खिरनी बाग जीआईसी मैदान के पास सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान के नेतृत्व में सैकड़ो पार्टी के नेता व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे.जहां पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी जी को अज्ञात 200 लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमों को वापस लेने के संबंध में ज्ञापन सौपा इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि अमन चौन व माहौल बिगाड़ने वालों लोगों का अपना कोई ईमान धर्म नहीं होता उन्होंने कहा 12 सितंबर को एक पत्रकार के के दीक्षित ने गंगा जमुनी तहजीब वाले शहर शाहजहांपुर की अमन चौन बिगड़ने की पूरी कोशिश की थी लेकिन शहर की अमन परस्त जनता और पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने शाहजहांपुर के अमन चौन को बरकरार रखने मैं कोई और कोर कसर नहीं छोड़ी उन्होंने कहा जो अज्ञात 200 लोगों पर थाना सदर बाजार द्वारा मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उनमें से किसी ने भी सरकारी काम में बाधा नहीं डाली । ना ही पत्थर बाजी की । ना ही धक्का मुक्की की और ना ही आग जानी करी केवल शांतिपूर्वक ढंग से धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की थी । उन्होंने कहा जो संविधान में हमें संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने दे रखा है उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा भाईचारा और एकता की बात करते हैं । उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अज्ञात 200 लोगों पर फर्जी मुकदमे निरस्त करने की मांग की।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर शाहजहांपुर की गंगा जमुनी तहजीब को समाप्त नहीं होने देंगे विरोधी चाहे कितनी भी कोशिश कर ले।
इस मौके पर सपा प्रदेश सचिव रामसूरत यादव, सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद, सपा नेता संजीव कुमार वर्मा,सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, सपा नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी,सपा जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार पाल, सपा जिला उपाध्यक्ष मिश्रीलाल पटेल, सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विकास चंद्र एडवोकेट, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव नाजिम फारुकी,युवज़न सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पार्थ यादव,महिला सभा की जिला अध्यक्ष किरन कठेरिया,सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया सपा लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष उत्पल यादव, सपा अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष मुकेश यादव एडवोकेट, देवेंद्र कुमार एडवोकेट,सपा अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष हफीज अंसारी, मुजम्मिल खान, पार्वती सैनी, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष जफरीन, सचिन दीक्षित, पूर्व सभासद दुर्गेश कुमार गुप्ता, पूर्व सभासद असलम अंसारी, पूर्व सभासद अब्दुल कयूम, संतोष कुमार पाल, सावित्री देवी, मुजम्मिल खान, गुफरान खान, ऋषि कपूर वर्मा,आसिफ कुरेशी,मोहम्मद नईम गामा, मिर्जा मुजफ्फर बेग, अरविंद जाटव,इम्तियाज वली खान, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद अफाक,खिज़र महबूब खान, मौसम खान, सत्येंद्र कुमार यादव एडवोकेट, इमरान खान रिजवान अहमद, मोहम्मद तहसील, मोहम्मद हसमत, रवि प्रकाश पांडे,सिद्दीक खान, मानवेंद्र सिंह उर्फ मोनू, सर्वेश सिंह,सैयद शकील मियां, तस्लीम कुरैशी, मोहम्मद हाशिम,तहसीन,अनिल दास असलम अंसारी असलम खान, सरताज इदरीसी, ज़की, मोहम्मद आरिफ,रानू खान,जितेंद्र कुमार बाजपेई, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मदरसा फैज-ए-आम के प्रबंध तंत्र और प्रधानाचार्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

शाहजहॉपुर। मो0आफाक । ए0डी0एम प्रशासन द्वारा मदरसा फैज-ए-आम के प्रबंध तंत्र और प्रधानाचार्य कि विरुद्ध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *