नई दिल्ली । ‘अफ़ग़ानिस्तान’ के विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी इस बार भारत के दौरे पर हैं जहॉं उन्होने कई विषयों पर चर्चा करी । इस दौरान उन्होंने कहा, चाबहार एक बेहतरीन व्यापारिक रास्ता है, और भारत और अफ़ग़ानिस्तान को मिलकर इसकी राह में आने वाली रुकावटें दूर करनी चाहिए। उन्होंने कहा, अमेरिका के प्रतिबंधों की वजह से कुछ दिक्कतें हैं, इसलिए दोनों देशों को मिलकर इस पर बात करनी होगी।
मुत्तक़ी ने कहा, यह रास्ता दोनों देशों के लिए बहुत ज़रूरी है। हमारा व्यापार बढ़ रहा है और हमें सभी व्यापारिक रास्ते खुले रखने होंगे वरना इसका असर सीधा भारत-अफ़ग़ानिस्तान के व्यापार पर पड़ेगा।
इसके साथ ही मुत्तक़ी ने दावा किया है, अफ़ग़ानिस्तान की एक इंच ज़मीन भी किसी और के क़ब्ज़े में नहीं है। उन्होंने कहा, पिछले चार साल में सभी संगठनों को हटा दिया गया है। अगर हर देश अपने देश में वैसी ही शांति लाए जैसे हमने लाई, तो पूरी दुनिया शांत होगी।
मुत्तक़ी ने यह भी कहा कि पिछले आठ महीनों में अफ़ग़ानिस्तान में कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई और देश ने किसी भी अन्य को कोई नुक़सान नहीं पहुंचाया।