Breaking News
मरिया कोरीना मचादो

2025 का नोबेल की घोषणा, ट्रंप के अरमॉ आंसुओं में बह गये

वाशिंगटन । 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार की जितनी चर्चा इस बार थी शायद इससे पहले कभी नहीं रही होगी । इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने लिए कई बार नोबेल के शांति पुरस्कार की चाहत दिखाई। जिसमें उनका कई देशों द्वारा समर्थन भी किया गया था लेकिन जब शांति पुरस्कार की घोषणा हुई तब सबसे ज्यादा दुख शायद ट्रंप को ही हुआ होगा । क्योंकि उन्होने ज्यादा उम्मीद लगा रखी थी । इस बार के नोबेल के शांति पुरस्कार की घोषणा के बाद ट्रंप के अरमान आंसुओं में बह गये। सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर नोबेल कमेटी ने कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार ‘‘मरिया कोरीना मचादो‘‘ को ‘‘वेनेज़ुएला‘‘ के लोगों के लिए लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने और न्यायपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीक़े से तानाशाही के सामने लोकतंत्र के लिए संघर्ष करने के लिए दिया गया है।
‘‘नोबेल शांति पुरस्कार‘‘ की घोषणा का काफ़ी दिलचस्पी से इंतज़ार किया जा रहा था । क्योंकि कई बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ख़ुद को इसका दावेदार घोषित कर चुके थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई मौक़ों पर कह चुके हैं कि उन्होंने दुनिया के कई हिस्सों में सैन्य संघर्षों को शांत करवाया है। हाल ही में ग़ज़ा में हमास और इसराइल के बीच पहले चरण के संघर्ष विराम की भी उन्होंने घोषणा की थी। मरिया कोरीना मचादो ने कहा है वो नोबेल पुरस्कार पाने की ख़बर से अचंभित हैं। नोबेल कमिटी ने अपने बयान में कहा है कि 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार ऐसी महिला को जा रहा है जिन्होंने गहराते अंधेरे के बीच लोकतंत्र की लौ को जलाए रखा है।

मरिया कोरीना मचादो

बयान में कहा गया है कि नोबेल शांति पुरस्कार हासिल कर रहीं मरिया कोरीना मचादो हालिया समय में लैटिन अमेरिका में साहस के सबसे असाधारण उदाहरणों में से एक हैं। कमिटी के चेयरमैन ने कहा कि मचादो एक महत्वपूर्ण शख़्सियत रही हैं। बयान में लिखा है, भले ही हम असहमत हों लेकिन लोकप्रिय शासन के सिद्धांतों की रक्षा करने की हमारी इच्छा ही लोकतंत्र का मूल मंत्र है।
ऐसे समय में जब लोकतंत्र ख़तरे में हो हर किसी चीज़ से यह सबसे ज़रूरी हो जाता है कि उसकी रक्षा की जाए । एक समाचार एजेंसी को भेजे गए एक वीडियो में मचादो अपने उत्तराधिकारी एडमूंडो गोंज़ालेज़ से कहती दिख रही हैं, मैं अचंभित हूं.।
गोंज़ालेज़ जवाब देते हैं, हम खुशी से अचंभित हैं। 58 वर्षीय माचादो फ़िलहाल वेनेजुएला में छिपकर रह रही हैं। नोबेल कमिटी ने अभी-अभी वह वीडियो जारी किया है जिसमें वो मचादो को सूचना दे रही है कि उन्होंने यह पुरस्कार जीता है। ये सूचना उन्हें इस ख़बर को सार्वजनिक करने से चंद मिनट पहले दी जा रही है। नोबेल इंस्टीट्यूट के निदेशक क्रिस्टियन बर्ग हर्पविकेन ये ख़बर देते हुए भावुक हो जाते हैं। मचादो को ये ख़बर देते हुए उनकी आवाज़ भर्रा जाती है। मचादो का जवाब होता है, ओह माय गॉड। वह यह वाक्य पांच बार दोहराती हैं और फिर कहती हैं, मेरे पास शब्द नहीं हैं।

U.S. President Donald Trump

मचादो कमिटी का धन्यवाद करती हैं और भावुक होकर कहती हैं कि यह पूरे समाज की उपलब्धि है। वह कहती हैं, मैं तो बस एक व्यक्ति हूं. मैं निश्चित रूप से इस सम्मान की हकदार नहीं हूं। मचादो कहती हैं कि उन्हें इस ख़बर पर यक़ीन करने में कुछ समय लगेगा और भावुक आवाज़ में एक बार फिर इस ‘‘सम्मान‘‘ के लिए धन्यवाद देती हैं। नोबेल शांति कमिटी के चेयरमैन योर्गेन वाटने फ़्रीडनेस से डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा भी सवाल पूछा गया। उनसे पूछा गया कि क्या ट्रंप को पुरस्कार देने के लिए ख़ुद अमेरिकी राष्ट्रपति और दूसरे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से दबाव था और इस दबाव ने क्या कमिटी के विचार-विमर्श के काम को प्रभावित किया।
इस सवाल पर फ़्रीडनेस ने कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार के लंबे इतिहास के दौरान कमिटी ने अभियानों और मीडिया टेंशन को देखा है और कमिटी को लोगों से हर साल हज़ारों पत्र मिलते हैं और वो बताते हैं कि शांति के रास्ते के लिए उन्होंने क्या किया। फ़्रीडनेस ने कहा, हम अपना फ़ैसला काम पर और अल्फ़्रेड नोबेल की वसीयत के मुताबिक़ लेते हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

“ज़ोहरान ममदानी” ने न्यूयॉर्क का मेयर बनकर रचा इतिहास

न्यूयार्क । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काफी कोशिश करी कि ममदानी मेयर का चुनाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *