गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और प्रॉक्टर के साथ मारपीट की खबर है। यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने वाइस चांसलर के चैंबर में उनसे और प्रॉक्टर से मारपीट की.। थाना कैंट गोरखपुर के पुलिस अधिकारी रमेश चंद्र कुशवाहा के अनुसार 13 जुलाई को छात्रों ने विश्वविद्यालय के सत्र को नियमित करने, फीस वृद्धि और अन्य कुछ मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने कुलपति का पुतला भी जलाया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रॉक्टर के साथ हाथापाई हुई थी जिसके बाद वाइस चांसलर ने चार छात्रों को निलंबित कर दिया था। इसी मामले को लेकर शुक्रवार को छात्र वीसी चैंबर में पहुंचे थे। प्रवेश करने से रोके जाने से नाराज छात्रों ने वीसी कार्यालय में तोड़फोड़ की। इस दौरान कुछ उग्र छात्रों ने वाइस चांसलर और प्रॉक्टर के साथ मारपीट की, उस वक्त पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें बचाया। वायरल हो रहे वीडियों में छात्र पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की कर रहे है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में फिलहाल किसी पर कोई एफआईआर नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच उच्च अधिकारियों की निगरानी में चल रही है।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …