सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बुलडोज़र के ज़रिए प्रॉपर्टी गिराए जाने के ख़िलाफ़ दायर याचिकाओं की सुनवाई करते हुए देश में इस किस्म के डेमोलिशन पर रोक लगा दी। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोज़र न्याय नहीं हो सकता।
अखिलेश यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, बुलडोज़र असंवैधानिक था। बुलडोज़र लोगों को डराने के लिए था और बुलडोज़र जानबूझकर विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए था।
उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले पर मैं बधाई और धन्यवाद देता हूं। मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) और खासकर बीजेपी के लोग बुलडोज़र का इतना महिमामंडन कर रहे थे कि ये (बुलडोज़र) ही न्याय हो गया। इनके तमाम कार्यक्रमों और रैलियों में इस बात को इतना बढ़ा-चढ़ाकर लाते थे कि भय पैदा कर सके. लोगों को डराने का बीजेपी का तरीका था।
अखिलेश यादव ने कहा
अखिलेश यादव ने साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, न्याय के सर्वाेच्च आदेश ने बुलडोज़र को ही नहीं बल्कि बुलडोज़र का दुरुपयोग करने वालों की विध्वंसक राजनीति को भी किनारे लगा दिया है। उन्होंने कहा, आज बुलडोज़र के पहिए खुल गए हैं और स्टीयरिंग हत्थे से उखड़ गया है।