नई दिल्ली। जबसे अरविंद केजरीवाल ज़मानत पर बाहर आये है तबसे सरकार चलाने को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही थी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इस्तीफ़ा देकर उन पर विराम लगा दिया। केजरीवाल ने इस्तीफ़ा उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सौंपा। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने ये जानकारी दी। गोपाल राय ने कहा, जेल से आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एलान किया था कि जब तक दिल्ली की जनता दोबारा अपना समर्थन देकर उन्हें नहीं जिताती तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।
उन्होंने कहा, दिल्ली के अंदर आगे सरकार संचालित करने के लिए सुबह आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी को चुना गया। हमने आम आदमी पार्टी की तरफ से इस फ़ैसले के बारे में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सूचित कर दिया। विधायक दल की नेता आतिशी की तरफ से जल्द से जल्द सरकार बनाने की दावेदारी प्रस्तुत की गई उपराज्यपाल से निवेदन किया है कि जल्द शपथ की तारीख सुनिश्चित की जाए।