लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2022 के समस्त प्रत्याशियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी लोकसभा चुनाव चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर सम्पन्न हुई। बैठक में लगभग 250 प्रत्याशी उपस्थित रहे जिनमें 66 महिलायें ने हिस्सा लिया। लगभग 7 घण्टे से अधिक चली बैठक में सभी पूर्व प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी बातें रखी । बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद खाबरी ने कहा कि आज हम जिस मुद्दे की उद्देश्य की पूर्ति के लिए इकट्ठे हुए हैं वही हमारा महत्वपूर्ण लक्ष्य है वह है आगामी लोकसभा का चुनाव। सभी प्रत्याशीगण अभी से ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में संघर्ष समर्पण के साथ शुरू कर दें तो निश्चित रूप से लोकसभा का चुनाव इतने मतों से जीतेंगे कि आप अंदाजा नहीं लगा सकते। आपके सुझावों पर राष्ट्रीय नेतृत्व से भी चर्चा की जायेगी। हम सबका एकमात्र लक्ष्य श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में 2024 में केंद्र में सरकार बनाना है।
खाबरी ने आगे कहा कि आज महंगाई की स्थिति यह हो गई है कि ‘‘महंगाई मैन मोदी’’ ने जनता की थाली में आग लगा दी है। कुछ उद्योगपतियों की सम्पत्ति बढ़ाने एवं जनता से टैक्स वसूली में व्यस्त मोदी सरकार गरीब परिवारों को भूल चुकी है। देश का नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है। गांवों में प्रायः रोजगार समाप्त सा हो गया है जिसके चलते देश में बेरोजगारी दर लगभग 8 प्रतिशत से अधिक हो गई है जो चिन्ता का विषय है। इन सभी मुद्दों को प्रत्येक विधानसभाओं के हर गांव तक पहंुचाना है। जनता को हमें बताना होगा कि 2014 तक आवश्यक वस्तुओं के दाम से आज तीन गुना तक दाम बढ़ गये हैं।
श्री खाबरी ने आगे कहा कि एक समय में प्याज को लेकर सरकार चली गई थी आज टमाटर सहित सब्जियां खाद्य पदार्थों के दाम चरमोत्कर्ष पर हैं। इन सभी मुद्दों को हमें गांव-गांव, मुहल्ले- मुहल्ले ले जाकर जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है। ‘‘संविधान बचाओ संकल्प सभा’’ की शुरुआत करने जा रहे हैं साथ ही हम बूथ से लेकर प्रदेश तक सामाजिक स्तर तक पदाधिकारी नियुक्त करेंगे। प्रत्येक कांग्रेसी अपने घरों पर तथा वाहनों पर कांग्रेस पार्टी का झंडा अवश्य लगायें। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने बूथ-बूथ पर जाकर बूथ कमेटी बनाने एवं प्रारंभिक स्तर पर संगठन मजबूत करने पर जोर दिया तथा कहा कि हमें हर बूथ पर भाजपा से लड़ना और हराना है।
प्रांतीय अध्यक्ष, मीडिया एवं कम्यूनिकेशन विभाग के चेयरमैन, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी े अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व प्रत्याशीगण को अभी से बूथ बनाने की और बूथ पर बीएलए बनाने की आवश्यकता है। बीएलए इसलिए बनाना है कि बूथों पर हमारे वोट जो काटे जायेंगे वह निगरानी करेगा तथा जुड़वाने का कार्य करेगा। यह प्रारंभिक तैयारी लोकसभा का चुनाव जिताने में कारगर साबित होगी। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, विधायक एवं प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र चैधरी, योगेश दीक्षित, उ0प्र0 अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद, पूर्व विधायक संजय कपूर, प्रदेश महासचिव प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह, महिला कांग्रेस पूर्वी जोन अध्यक्ष शहला अहरारी, मीडिया संयोजक ललन कुमार, वीरेन्द्र मदान, ओंकारनाथ सिंह, पूर्व विधायक अमरेश चन्द्र पाण्डेय, इन्दल रावत, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष लखनऊ विजय बहादुर ने किया।