लखनऊ । मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी लखनऊ की ओर से युवा भारत, शिक्षित भारत , और सशक्त भारत के शीर्षक से लखनऊ के बुद्धजीवियों के साथ तारिक सिद्दीकी के कॉन्फ्रेंस रूम न्यू जनपथ हज़रत गंज लखनऊ में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया ।
अकादमी के महा सचिव डॉ कुद्दूस हाशमी ने परिचर्चा के उद्देश पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व स्तर पर आज का भारत युवा प्रधान देश है जहां 65 प्रतिशत युवा देश को सशक्त और समृद्धि बनाने में महत्व पूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
इन्हीं उद्देश्यों को लेकर अकादमी द्वारा मौलाना आज़ाद के विचार और शिक्षा मंत्री के रूप में नव भारत के निर्माण में उनकी सशक्त और श्रेष्ठ भारत के लिए किए गए कामों के हवाले से चर्चा प्रारम्भ हुई।
अकादमी ने देश के छात्रों युवाओं में एहसास जिम्मेदारी पैदा करने के ग़रज़ से जगह जगह चर्चा और वर्कशॉप का आयोजन करना सुनिश्चित किया है।
मौलाना आज़ाद के लिए राष्ट्र को सुसंकृत और उन्नतशील बनाने में स्वतंत्र और मानवीय सभ्यता के अनुरूप शिक्षित लोग ही बदलाव कर सकते हैं। उनके नजदीक शिक्षा का उद्देश्य राष्ट्र को जागृत करना , एकता और तरक्की , धार्मिक सद्भाव , जम्हूरियत , और विश्व बंधुत्व को मज़बूत करने पर थी। देश के नवनिर्माण में ब हैसियत शिक्षा मंत्री प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के साथ वैज्ञानिक , तकनीकी , साहित्य व सांस्कृतिक संस्थानों की स्थापना मौलाना आज़ाद का अहम कारनामा है ।
आज के संदर्भ में विकसित भारत का आधार शिक्षित युवा जिन की राय और सुझाव विकसित राष्ट्र के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे। जिस में शिक्षण संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण भूमिका होगी तभी हम 2047तक भारत को विकसित राष्ट बनाने का लक्ष्य पूरा कर सकते है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में प्रोफेसर अजीजुद्दीन हुसैन मानू हैदराबाद एवं प्रोफेसर जमशेद कमर रांची विश्विद्यालय के अलावा डॉ सिकंदर हयात , मोहम्मद गुफरान, अरशद आज़मी , तारिक सिद्दीकी , मोहम्मद खालिद , सहला हक, दुर्फिशान चांदनी, फुरकान बेग, मुजतबा खान, एजाज़ हुसैन, अब्दुल्ला सिद्दीकी ने भी परिचर्चा में भाग लिया। 11नवंबर की गोष्ठी में उठाए गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए।
Check Also
घर मे घुस दबंगो ने महिला व उसके पति को पीटा
करंट मीडिया न्यूज़/शहजाद अहमद खान मलिहाबाद/लखनऊ। सरकारी नाली के विवाद को लेकर दबंगो ने एक …