Breaking News

उत्तर प्रदेश की नौ विधान सभा सीटों पर किसको कितने वोट मिले

लखनऊ । तारिक खान । उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हालत बहुत अच्छी नहीं रहीं सपा अपनी मज़बूत मानी जाने वाली सीट कुंदरकी भी बड़े अंतर से हार गई । आइए देखते हैं कि नौ विधान सभा सीटों पर किसको कितने वोट मिले और कौन रहा विजयी
मीरापुर विधानसभा में राष्ट्रीय लोकदल की मिथिलेश पाल ने जीत दर्ज की उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी की सुम्बुल राना से था । मिथिलेश पाल को 84304 वोट प्राप्त हुए वहीं दूसरे नंबर पर रहीं सुम्बुल राना को 53508 वोट प्राप्त हुए । आज़ाद समाज पार्टी के ज़ाहिद हुसैन 22661 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे । चौथे नंबर पर एआईएमआईएम के मो0अरशद रहे जिनको 18869 वोट मिले । वहीं बसपा के उम्मीदवार शहनज़र का हाल ज्यादा खराब रहा उनको 3248 वोट पर संतोष करना पड़ा ।

कुदंरकी सीट लम्बे समय के बाद भाजपा की झोली में गई है । वहॉं से भाजपा के रामवीर सिंह ने 170371 वोट लेकर जीत का परचम लहराया । भाजपा ने समाजवादी पार्टी के मो0 रिज़वान को 144791 वोटो से हराया रिजवान को 25580 वोट प्राप्त हुए । आज़ाद समाज पार्टी के चांद बाबू 22661 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे । चौथे नंबर पर एआईएमआईएम के मो0वारिश रहे जिनको 8111 वोट मिले । वहीं बसपा के उम्मीदवार रफतउल्ला को 1099 वोट पर संतोष करना पड़ा ।

गाज़ियाबाद से भाजपा के संजीव शर्मा ने 96946 वोट प्राप्त कर सपा के सिंह राज जाटव को 69351 वोट से हराया । सिह राज जाटव को 27595 वोट प्राप्त हुए । बसपा के परमानंद गर्ग को 10736 वोट प्राप्त हुए और वह तीसरे नं0 पर रहे । एआईएमआईएम के रवि कुमार को 6536 वोट मिले और वह चौथे नंबर पर रहे । आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) के सतपाल चौधरी को 6304 वोट प्राप्त हुए और वह चौथे स्थान पर रहे ।

खैर विधानसभा से भाजपा के सुरेन्द्र दिलेर ने 100181 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज करी । उन्होंने सपा की चारु कैन को 38393 वोटों से हराया । चारु कैन को 61788 वोट प्राप्त हुए । बसपा के उम्मीदवार पहल सिंह को 13365 प्राप्त हुए और वह तीसरे नंबर पर रहे । चौथे नंबर पर आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) के नितिन कुमार चोटिल रहे जिनको 8269 वोट प्राप्त हुए ।

करहल विधानसभा के सपा के उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह को 14725 वोटों से जीत हासिल हुई उनको कुल 104304 वोट प्राप्त हुए । वहीं भाजपा के अनुजेश प्रताप सिंह को 89579 वोट प्राप्त हुए । बसपा के अवनीश कुमार शाक्य को 8409 वोट प्राप्त हुए वह तीसरे नंबर पर रहे। आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) के प्रदीप को 2499 वोट प्राप्त हुए और उनको चौथा स्थान प्राप्त हुआ।

सीसामऊ सीट से सपा की नसीम सोलंकी ने 69714 प्राप्त कर जीत दर्ज करी । उन्होने भाजपा के उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को 8564 वोटों से हराया । अवस्थी को 61150 वोट प्राप्त हुए। बसपा के वीरेन्द्र कुमार को 1410 वोट प्राप्त हुए और वह तीसरे नंबर पर रहे ।
फूलपुर सीट से भाजपा के दीपक पटेल ने 78289 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज करी। उन्होने सपा के मो0मुजतबा सिद्वीकी को 11305 वोटों से हराया । सिद्वीकी को 66984 वोट प्राप्त हुए और वह दूसरे नंबर पर रहे । बसपा के जितेन्द्र कुमार सिंह 20342 वोट प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहे।

कटेहरी विधानसभा सीट से भाजपा के धर्मराज निषाद ने सपा की शोभावती वर्मा को 34514 वोटों से शिकस्त दी । धर्मराज निषाद को कुल 104091 वोट प्राप्त हुए वहीं शोभावती वर्मा को 69577 वोट प्राप्त हुए । बसपा के अमित वर्मा तीसरे नंबर पर रहे उनको कुल 41647 वोट प्राप्त हुए । आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) के राजेश कुमार को 5152 वोट प्राप्त हुए और वह चौथे स्थान पर रहे ।

मंझवा विधानसभा सीट से भाजपा की शुचिसमिता मौर्या ने समाजवादी पार्टी की डा0ज्योति बिंद को कड़े मुकाबले में 4922 वोटों से हराया । शुचिसमिता मौर्या को कुल 77737 वोट प्राप्त हुए वहीं डा0ज्योति बिंद को 72815 वोट प्राप्त हुए और वह दूसरे स्थान पर रहीं । बसपा के दीपक तिवारी कको 34927 वोट प्राप्त हुए और वह तीसरे नंबर पर रहे । आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) के शंभूनाथ को 3529 वोट प्राप्त हुए ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?

नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.