“लड़ाई झगड़े में घायल युवक की 108 एंबुलेंस के ईएमटी ने बचाई जान”

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी रास्ते में मरीज का बीपी, पल्स समेत अन्य शरीर की स्थिति की जानकारी लेकर विभागीय डाक्टरो की टीम से सुझाव लेकर मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल पहुंचाते है। जनपद फर्रुखाबाद के ग्राम वीर सहाय में दो युवकों में आपस मे झगड़ा हो गया जिसमे एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया उसके बाद ही 108 की एंबुलेंस यूपी 41 एटी4009 लोकेशन बरोन जिला फर्रुखाबाद समय पर पहुंच गई जहां पायलट शैलेंद्र सिंह और ईएमटी मुकेश कुमार ने मरीज को तुरंत एंबुलेंस में शिफ्ट किया।
मरीज प्रदीप कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम वीर सहाय जिला फर्रुखाबाद की हालत देखकर ईएमटी ने मरीज की ड्रेसिंग की और ब्लीडिंग को रोका उसके बाद ईएमटी की सूझबूझ से ERCP डॉक्टर राहुल की सहायता से फर्स्ट एड देते हुए जिला अस्पताल फर्रुखाबाद में सुरक्षित भर्ती कराया जिससे मरीज की जान बच गई।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

“विशेष प्लान तैयार कर कम प्रतिशत वाले बूथों का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाय”

लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग की स्वीप टीम के श्री संतोष कुमार, सचिव, श्री आर0के0 सिंह, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.