लखनऊ। समाजवादी पार्टी से विधानसभा सदस्यता छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए दारा सिंह चैहान की घोसी सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है। प्रदेश विधानसभा के एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए सपा विधायक दारा सिंह चैहान की घोसी विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चैहान का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद घोसी सीट 17 जुलाई से रिक्त घोषित कर दी गई है। मऊ जिले के घोसी क्षेत्र से विधायक चैहान ने गत शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.। चैहान पिछले साल 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ऐन पहले राज्य की भाजपा सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सपा में शामिल हो गए थे। उस वक्त वह प्रदेश के पर्यावरण एवं वन मंत्री थे। चैहान एक बार फिर लखनऊ स्थित मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …