Breaking News

राज्यपाल “संगम-2024 संस्कृतियों का महाकुंभ“ कार्यक्रम में हुईं सम्मिलित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आयोजित दो दिवसीय “संगम 2024 संस्कृतियों का महाकुंभ“ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने विभिन्न समाजोपयोगी कार्यों को प्रोत्साहन दिया और प्रेरणादायक विचार साझा किए।
कार्यक्रम में संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा के सौजन्य से पांच बच्चों को प्रतीकात्मक रूप से छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह छात्रवृत्ति कुल 13 बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए तीन वर्षों तक दी जाएगी। राज्यपाल जी ने संस्कृति विश्वविद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए बच्चों को परिश्रम और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही राज्यपाल जी ने अमर उजाला और रॉयल कैफे के सहयोग से वृद्धाश्रम की महिलाओं को साड़ी और अन्य उपयोगी सामग्री वितरित किया। उन्होंने इसे पुण्य कार्य बताते हुए समाज को वृद्धजनों के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों का जीवन संवारने में अपना सब कुछ लगा देते हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ बच्चे वृद्धावस्था में माता-पिता को अकेला छोड़ देते हैं। यह चिंताजनक है। शिक्षा का सही उद्देश्य माता-पिता का सम्मान और उनकी सेवा करना है।

राज्यपाल जी ने आगामी महाकुंभ-2025 की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाला यह आयोजन न केवल देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को नए आयाम देगा, बल्कि विश्वभर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ एकता का महायज्ञ है, जिसमें जात-पात और भेदभाव भूलकर सभी एक साथ स्नान तथा पूजा अर्चना करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कुंभ में स्नान से पाप धुलते हैं, उसी प्रकार वृद्ध माता-पिता की सेवा से भी जीवन का उद्देश्य पूरा होता है।
राज्यपाल जी ने भारत की सांस्कृतिक विविधता को देश की शक्ति बताते हुए कहा कि हमारा देश अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और संस्कृतियों का संगम है। यह विविधता हमारे संबंधों को और मजबूत करती है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का विजन इसी विचार को प्रकट करता है।
राज्यपाल जी ने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार की जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत अति गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। यह योजना समाज में संतुलन स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्यपाल जी ने कहा कि हम सभी भारत माता की संतान हैं और देश के विकास के लिए मिलकर प्रयास करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने प्रयागराज में अक्षय वट और बड़े हनुमान जी के दर्शन के लिए कॉरिडोर का निर्माण कराया है, जो श्रद्धालुओं के लिए एक अनूठा अनुभव होगा।

राज्यपाल जी ने संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा और अमर उजाला की सामाजिक सरोकारों में भागीदारी की सराहना की। उन्होंने समाज के सम्पन्न वर्ग से अपील की कि वे गरीबों की मदद के लिए आगे आएं और समाज में संतुलन लाने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में राजभवन बैण्ड के बच्चों ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। उल्लेखनीय है कि इन बच्चों को राज्यपाल जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से शिक्षा प्रदान की जा रही है। राज्यपाल जी ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन भारत की सांस्कृतिक समृद्धि को और अधिक प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम में राज्यपाल जी ने विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विविधताओं, खान-पान, रहन-सहन, और धार्मिक परंपराओं को प्रदर्शित करने वाले स्टालों का भ्रमण किया। उन्होंने भारतीय संस्कृति की इन अद्भुत झलकियों को सराहा और कहा कि यह हमारी विविधता में एकता को दर्शाता है। इसके साथ ही भारतीय गौ सेवा परिषद द्वारा आयोजित स्टॉल पर राज्यपाल जी ने विधिवत गाय पूजन भी किया। उन्होंने गौ माता के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर राज्य मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी, अमर उजाला के संपादक श्री विजय त्रिपाठी, पत्रकारगण, वृद्धाश्रम की महिलाएं, स्कूली बच्चे, राजभवन बैण्ड के बच्चे सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

हम चुनाव से पहले किए गए अपने वादों पर कायम है-उमर अब्दुल्लाह

श्रीनगर। लम्बे समय के बाद संपन्न हुए जम्मू-कशमीर के चुनाव के बाद जबसे उमर अबदुल्लाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published.