बैरुत। कल रात में लेबनान के अंदर इजराईल द्वारा भयंकर हमला किया गया जिसमें 60 से ज्यादा मीजाईल और बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया गया था । जिसमें ऐसी आंशकाए जताई जा रही है कि हिज़्बुल्लाह के बड़े नेता “हसन नसरल्लाह‘‘ की मौत हो सकती है । अब इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने दावा किया है कि हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह मारे गए हैं। आईडीएफ़ ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट किया है, “हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएंगे.” वहीं इसराइल के विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है। इसराइली विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, “इसराइल डिफेंस फोर्सेस ने हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और उसके हिज़्बुल्लाह के एक संस्थापक सदस्य को कल मार गिराने की पुष्टि की है। हिज़्बुल्लाह के दक्षिणी फ्रंट के कमांडर अली कर्की और अन्य कई कमांडर्स भी मारे गए हैं। नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा.”। नसरल्लाह एक शिया धार्मिक गुरू हैं जो लेबनान में हिज़बुल्लाह ग्रुप के प्रमुख हैं। इसराइल द्वारा हत्या किये जाने के डर के कारण नसरल्लाह को कई सालों से सार्वजनिक जीवन में नहीं देखे गये है। हसन नसरल्लाह के ईरान से काफी करीबी संबंध हैं। हिज़बुल्लाह को राजनीतिक और सैन्य ताकत बनाने में नसरल्लाह ने बहुत अहम भूमिका निभाई है। हिज़्बुल्लाह की तरफ से अभी तक नसरल्लाह की मौत पर कुछ नहीं कहा गया है ।
Check Also
ईरान कर सकता है इसराइल पर मिसाइल हमला-अमेरिका
तेहरान। जबसे हसन नसरुल्लाह की इसराईली हमले में मौत हुई है । तबसे ईरान के …