कुवैत में एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बीबीसी को बताया है कि मरने वाले लोगों में अधिकतर भारतीय नागरिक हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है।
सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, ‘‘कुवैत सिटी में आग लगने की घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है.मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर नजर बनाए हुए है और इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.‘‘।
कुवैत में नेपाल के राजदूत घनश्याम लमसल ने इस बात की पुष्टि की है कि उस बिल्डिंग में पांच नेपाली रह रहे थे। राजदूत लमसल के मुताबिक, घायल नेपालियों की पहचान उजागर नहीं की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘पांच लोगों में से दो सुरक्षित हैं और तीन घायल हैं। दूतावास की टीम उनकी स्थिति की जांच करने के लिए अस्पताल गई है.‘‘ । अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
कुवैत के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल ईद अल-अवेहान ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि ये आग एक बहुमंजिली इमारत में बुधवार सुबह स्थानीय समयानुसार छह बजे लगी। उन्होंने ये भी बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और राहत कार्य का काम जारी है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में बिल्डिंग के निचले हिस्से में आग और ऊपर की मंजिल से गहरा काला धुआं निकलता हुआ देखा जा सकता है।
अधिकारियों ने बताया कि कुवैत के मंगाफ इलाके के एक छह मंजिला बिल्डिंग के किचन से आग की शुरुआत हुई। इस इमारत में अधिकतर प्रवासी मजदूर रहते हैं. रिपोर्टों के मुताबिक, मरने वालों में 5 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं।
Check Also
ईरान कर सकता है इसराइल पर मिसाइल हमला-अमेरिका
तेहरान। जबसे हसन नसरुल्लाह की इसराईली हमले में मौत हुई है । तबसे ईरान के …