नई दिल्ली । तारिक खान । राहुल गांधी के द्वारा खली की पार्लियामेन्ट सीट वायनाड से 622338 वोट लेकर जीत का परचम लहराने के बाद प्रियंका गांधी सदन पहुंच गई । सदन में सुबह क़रीब 11 बजे पहुंचीं प्रियंका गांधी ने हाथ में लाल रंग की संविधान की प्रति लेकर शपथ ली। हाल ही में हुए लोकसभा उपचुनाव में केरल की वायनाड सीट से उन्होंने जीत दर्ज की थी। प्रियंका गांधी ने पहली बार चुनाव लड़ा। यह सीट कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के छोड़ने के बाद खाली हुई थी। प्रियंका गांधी जब संसद भवन पहुंची तब उनके भाई राहुल गांधी न इन पलों को मोबाईल में कैद किया । प्रियंका गांधी के संविधान की प्रति लेकर शपथ लेने से यह पक्का हो गया है कि आने वाली संसदीय कार्यवाहियों में मौजूदा सरकार के लिए परेशानियॉं बढ़ायेंगी।
इस बीच राज्यसभा में अदानी के मुद्दे पर बहस कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से स्थगन प्रस्ताव दिया गया था और हंगामे के बीच सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा में भी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …