Breaking News

वर्षो बाद किसी पाक विदेश मंत्री का भारत दौरा

नई दिल्ली । पिछले कई वर्षो से पाकिस्तान से रिशते भारत से अच्छे नहीं रहें हैं जिसकी मिसाल है कि पिछले 12 वर्षो से कोई भी पाकिस्तान का बड़ा नेता भारत के दौरे पर नहीं आया है । लेकिन अब शयद कुछ रिष्तों में जमी बर्फ पिघलने के आसार बन रहे हैं पाकिस्तान ने कहा है कि उसके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अगले महीने गोवा में होने वाली शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेंशन (एससीओ) की विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने भारत जाएंगे । एससीओ क्षेत्र के विकास और सुरक्षा को लेकर बनाया गया विभिन्न देशों का एक ब्लॉक है। इसका गठन जून 2001 में शंघाई में हुआ था. रूस, चीन, भारत और पाकिस्तान इसके सदस्य देशों में शामिल हैं । पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि चार और पांच मई को गोवा में विदेश मंत्री का बैठक में हिस्सा लेना एससीओ चार्टर और उसके तरीकों में पाकिस्तान की निरंतर प्रतिबद्धता और किस तरह पाकिस्तान इलाके को विदेश नीति को प्राथमिकता देता है, उसे दर्शाता है । साल 2014 में उस वक्त के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भारत यात्रा के बाद ये किसी पाकिस्तानी नेता की पहली भारत यात्रा होगी भारत और पाकिस्तान के संबंध लंबे समय से खराब रहे हैं. 2019 के पुलवामा हमले में 40 भारतीय जवानों की मौत के बाद भारत की तरफ से बालाकोट पर कथित चरमपंथी कैंपों पर हमला किया गया था अगस्त 2019 में मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा लिए जाने के कदम का पाकिस्तान ने तीखा विरोध किया था और भारत से व्यापार बंद कर दिया था । याद रहे कि दिसंबर 2022 में न्यूयॉर्क में बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात को लेकर विवादित टिप्पणी की थी जिसका भारत ने कड़ा विरोध किया था । बिलावल भुट्टो और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने लगातार प्रधानमंत्री मोदी के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है, हालांकि हाल ही में एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बातचीत से सभी विषयों को सुलझाने की बात की थी । इस प्रस्तावित यात्रा पर एक प्रेसवार्ता में भारतीय विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ‘‘एससीओ प्रेसिडेंसी के तहत हमने सारे एससीओ मेंबर राज्यों को आने के लिए न्योता दिया था. 4-5 मई को गोवा में ये बैठक है, और हम अपेक्षा करते हैं कि ये बैठक बहुत कामयाब रहेगी पर किसी एक देश की भागीदारी पर ध्यान देना उचित नहीं होगा ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

हॉस्पिटल पर किये गये इसराइली हमले में बेरूत के 4 लोगों की मौत

बेरुत । लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी बेरूत में एक हॉस्पिटल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.