Breaking News

तीन दिवसीय एफपीओ मेला तथा प्रदर्शनी का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ

लखनऊ। भारत सरकार की 10 हजार एफपीओ के गठन एवं संवर्द्धन योजना एवं राज्य सरकार की आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना अंतर्गत राज्य स्तरीय एफपीओ के तीन दिवसीय मेला प्रदर्शनी तथा कार्यशाला 2025 का शुभारंभ आज प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर), तेलीबाग, लखनऊ में किया गया।


माननीय कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा अपने सम्बोधन में अवगत कराया गया कि भारत सरकार के 10 हजार एफपीओ के गठन का लक्ष्य समय सीमा से पहले 24 फरवरी को पूर्ण कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 3813 एफपीओ, शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत हैं। एफपीओ गठन हेतु राज्य पोषित केन्द्रीय संस्थाएं यथा सीमा रहमान खेड़ा, यूपी डास्प, यूपीएसएस एवं यूपी पीसीएफ को नामित किया गया है। प्रदेश में लगभग 92 प्रतिशत लघु एवं सीमांत किसान हैं जिनकी आय दुगुनी करने हेतु यह आवश्यक है कि उनकी कृषि लागत कम करते हुये प्रसंस्करण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर एफपीओ की ग्रेडिंग एवं रेटिंग भी की जाती है। वर्तमान सरकार की मंशा है कि गाँवों के आसपास के 200 एकड़ भूमि पर होने वाली कृषि को विदेश निर्यात योग्य बनाया जाय जिस हेतु क्लस्टर खेती को बढ़ावा देने कि आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कृषि अवसंरचना निधि योजना कृषि अवस्थापना संयंत्रों को बढ़ावा देने हेतु एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका लाभ कृषकों द्वारा लिया जा सकता है। सीड पार्क की स्थापना हेतु 250 करोड़ रुपए का बजट प्राविधान है। साथ ही माननीय कृषि मंत्री जी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एफपीओ को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
इस एफपीओ मेला/प्रदर्शनी तथा कार्यशाला के प्रथम दिवस पर श्री ओपी वर्मा, विशेष सचिव (कृषि), श्री हिमांशु राय, एसएफएसी प्रतिनिधि, श्री पंकज त्रिपाठी, प्रबंध निदेशक (बीज विकास निगम), श्री पीयूष शर्मा, निदेशक, सीमा रहमानखेड़ा, श्री मुकेश गौतम, पूर्व कृषि निदेशक, श्री एसके सिंह सचिव, उपकार, प्रगतिशील एफपीओ एवं विभिन्न जनपदों के कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मस्जिद और मदरसों को अब आगे बढ़कर समाज के लिए ज्यादा जिम्मेदारी निभानी चाहिए – मकसूद अंसारी

लखनऊ। मुस्लिम समाज आर्थिक रुप से काफी कमज़ोर है यह बात सच्चर कमेटी की रिपार्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.