वाशिंगटन । जबसे ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाली है तब से वह लगातार दूसरे देशों पर टैक्स लगाने को लेकर चर्चा में बने हुए है । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत अमेरिकी सामान पर लगाने वाले टैरिफ़ में कटौती करने को तैयार हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, भारत हमसे बहुत ज़्यादा टैरिफ़ वसूलता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते. वैसे, वे सहमत हो गए हैं। वे अब अपने टैरिफ़ में कटौती करना चाहते हैं। क्योंकि कोई उनके किए की पोल खोल रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप कई बार टैरिफ़ की बात करते हुए भारत का ज़िक्र कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाने वाले देशों पर जवाबी शुल्क यानी रेसिप्रोकल टैरिफ़ दो अप्रैल से लागू होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘सबसे बड़ी बात दो अप्रैल को होगी जब रेसिप्रोकल टैरिफ़ लागू होंगे, फिर चाहे वह भारत हो या चीन या कोई भी देश. भारत बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है।
