वाशिंगटन । अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना के एक शख्स को मौत की सज़ा दी गई है जो अपनी पूर्व प्रेमिका के माता-पिता की हत्या के मामले में दोषी पाया गया था। इस मामले में सिगमॉन को फायरिंग स्क्वॉड ने शुक्रवार को गोली मारी। ये पिछले 15 साल में पहली बार हुआ है कि फायरिंग स्क्वॉड ने किसी को गोली मारकर सज़ा दी है।
सिगमॉन (67) ने अपनी पूर्व प्रेमिका के अपहरण से पहले 2001 में उनके माता-पिता की हत्या बेसबॉल बैट से कर दी थी। ब्रैड सिगमॉन ने फायरिंग स्क्वॉड से उन्हें मारने का अनुरोध किया था। अमेरिका में मौत की सज़ा तीन तरीके से दी जाती है. पहला, घातक इंजेक्शन. दूसरा, इलेक्ट्रिक कुर्सी. तीसरा, फायरिंग स्क्वॉड।

दोषी मृतक सिगमॉन