“शीतकालीन सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित”

लखनऊ। तारिक़ खान । उ0प्र0 विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शेरो शायरी के मूड में भी दिखे उन्होने विपक्ष पर एक मशहूर शेर से निशाना साधा कि। ’’बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू । लगाकर आग बहारों की बात करते हैं। जिन्होने रात में बेखौफ बस्तियाॅं लूटी, वही नसीब के मारों की बात करते हैं।। मुख्यमंत्री ने आगे अपने संबोधन में कहा कि उ0प्र0 में विकास की कई योजनाएं चल रही हैं जिसमें किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है । मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार जो कहती है वह करती है । सरकार चेेहरा मत,मज़हब जाति के आधार पर काम नहीं करती है। सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्वांत पर काम करती है । मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने 2024 ही नहीं 2027 की तैयारी भी अभी से शुरु कर दी है ।
मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं के बारे में आगे कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से प्रदेश में 16 मंडल मुख्यालयों में स्थापित अटल आवासीय विद्यालय की तर्ज़ पर शेष 57 जिलों में भी यह विद्यालय खोेले जाएंगे । इससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में मदद मिलेगी । वहीं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा का नारा तो विकास का है लेकिन काम विनाश का है इनका असली नारा जो कहा वह नहीं किया होना चाहिए । अखिलेश यादव ने कहा कि अनुपूरक बजट अपनी जेब में पैसा पहुंचाने के लिए तो नहीं लाया गया है ।

Vidhan Sabha

विधानसभा की 1962 की बनी विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली का स्थान लेने के लिए नई नियमावली सदन में पेश की गई। इसमें कई संशोधन किए गए हैं। इसी में अल्पसूचना से संबंधित नियम में बदलाव कर तय किया गया है कि मंत्री जवाब न देने का कारण भी बताए। विपक्ष के हंगामें को देखते हुए नए नियम बनाए गए हैं ताकि सदस्यों के वेल में आने पर रोक लगे। इसलिए नियम बनाया गया है कि सदस्य अपने स्वयं के स्थान पर ही खड़े होकर बोलेंगे। अमुमन राज्यपाल के अभिभाषण या सदन शुरू होते वक्त सदन में विपक्षी दल झंडे बैनर लेकर आते हैं और बेल में आते हैं। अब इसे रोकने के लिए नए नियम बनाए गए हैं। कहा गया कि सभा में ऐसा साहित्य, प्रश्नावली, पुस्तिकाओं व प्रेस टिप्पणियों या पर्चे का वितरण नहीं करेंगे जो सभा के कार्य से संबंधित न हो। नियम जिनका सदस्यों को पालन करना होगा निम्नवत हैं
सदस्य सभा में मोबाइल फोन नहीं लाएंगे
भाषण करते वक्त दीर्घा में किसी अजनबी की प्रशंसा घोष नहीं करेंगे सदस्य प्रभाव डालने के लिए राज्यपाल के नाम का उपयोग नहीं करेंगे
सभा में किसी दस्तावेज को नहीं फाड़ेंगे
सभा न शस्त्र लाएंगे न प्रदर्शित करेंगे
अध्यक्ष पीठ की ओर पीठ करके न तो बैठेंगे न ही खड़े होंगे
सभा में धूमपान नहीं करेंगे
किसी भी अधिकारी का नाम नहीं लेंगे
लाबी में इतनी जोर से बात नहीं करेंगे या हसेंगे जो सभा में सुनाई दे

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

चाइनीज मांझे ने ली सिपाही की जान

शाहजहांपुर। मो0 आफाक। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चाइनीज मांझे से गला कटने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.