शाहजहांपुर। अभिनय गुप्ता । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 1685 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। इस दौरान कई मुस्लिम जोड़ों का भी निकहा भी हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सुरेश कुमार खन्ना ने हिदायत देते हुए कहा की कोई भी पति अपनी पत्नी को परेशान ना करें।
कार्यक्रम का आयोजन ओसीएफ रामलीला मैदान में हुआ जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज 1685 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। कार्यक्रम के दौरान जोड़ों को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उनका विवाह कराया गया। इसके अलावा कई मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तमाम जोड़ों को अपने हाथों से उपहार भी दिए। कार्यक्रम में जिले के सभी विधायक और सांसद समेत अफसर मौजूद रहे। इस दौरान वर बधू के परिजनों ने सामूहिक विवाह योजना की सरहाना करते हुये कहा कि इस योजना से गरीब परिवार का भला हो रहा है और ये योजना निरंतर चलनी चाहिए। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने अंदाज में जोड़ो को हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी पति अपनी पत्नी को परेशान ना करें।