Breaking News
Sanjay Singh
Sanjay Singh

“मरना मंजूर, डरना नहीं “- संजय सिंह

नई दिल्ली । संजय सिंह अपने भाषणों से सरकार को लगातार घेरते रहे हैं । संजय सिंह एक आम “आदमी पार्टी के सांसद” हैं। संजय सिंह सरकार से लगातार विभिन्न मुद्दों पर सवा पूछते रहे हैं चाहें वह संसद के अन्दर हो या बाहर। संजय सिंह अपने भाषणों के चलते संसद से निष्कासित भी किये जाते रहें हैं। “संजय सिंह” को “प्रवर्तन निदेशालय” ने गिरफ्तार कर लिया है। संजय सिंह के मीडिया मैनेजर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। ईडी ने सुबह संजय सिंह के घर पर छापा मारा था। कई घंटे की पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये गिरफ्तारी दिल्ली की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर हुई है। इस कथित घोटाले के केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से जेल में हैं। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर उनका एक बयान जारी किया है। इसमें संजय सिंह ने कहा, ‘‘ मरना मंजूर है, डरना मंजूर नहीं.‘‘ ।

संजय सिंह की माता राधिका सिंह व पिता दिनेश ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने उनसे (संजय सिंह) से कहा तुम जेल जाओ, घबराना नहीं है. ईडी को कोई सबूत नहीं मिला, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश था, उन्होंने गिरफ्तार कर लिया. ”
उनकी मां राधिका सिंह ने कहा,‘‘मेरे बेटे ने जाते हुए (हमें) परेशान न होने के लिए कहा और बोले कि वो जल्द लौटेंगे ‘‘ ईडी टीम के साथ जाने के पहले संजय सिंह के अपनी मां के पैर छूने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। बाद में अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रीय जनता दल नेता मनोज झा परिजन को हौसला देने संजय सिंह के घर पहुंचे। “संजय सिंह गिरफ्तारी” के विरोध में कई नेताओं को बयान आए जिसमें वह इस गिरफ्तारी का विरोध कर रहे है ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मोहन भागवत पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ़ एफ़आईआर

नई दिल्ली । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.