Breaking News
Pakistan Cricktet team

“पाकिस्तान” ने रचा “वर्ल्ड कप का नया इतिहास”

हैदराबाद । शुरुआती दो झटके खाने के बाद पाकिस्तानी टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए ‘‘क्रिकेट वर्ल्ड कप‘‘ में इतिहास रच दिया । वर्ल्ड कप के इतिहास में इतना बड़े स्कोर कोई नहीं बना पाया और न चेज़ कर पाया । मंगलवार को ‘‘वनडे विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया‘‘। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए ‘‘345 रनों का लक्ष्य‘‘ था और टीम ने अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान की शानदार शतकीय पारी के दम पर मैच अपने नाम कर लिया।
“पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में 4 विकेट पर 345 रन बनाकर मैच जीत लिया”। यह वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज है। हैदराबाद के ‘‘राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम‘‘ में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन बनाए थे ।
टीम के लिए कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शतक लगाया लेकिन उनका शतक टीम को जीत नहीं दिला सका। ‘‘पाकिस्तान टीम‘‘ जब मैदान में उतरी तो उनकी शुरुआत ढीली रही। पहला विकेट इमाम उल हक का गिरा जिन्होंने 12 रन ही बनाए और 8वें ओवर में कप्तान बाबर आजम का विकेट महज 10 रनों की पारी पर गिर गया।
लेकिन अब्दुल्ला शफीक और ‘‘मोहम्मद रिजवान‘‘ की पारी ने मैच को संभाल लिया। दोनों ने तीसरे ने विकेट तक 176 रनों की शानदार साझेदारी की.रिजवान ने 121 गेंदों पर नाबाद 131 रन की शतकीय पारी खेली और अब्दुल्ला शफीक ने 103 गेंद पर 113 बनाए।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

SRS

“खेल भावना , प्रतिस्पर्धा एवं अनुशासन से सफल व्यक्तित्व का निर्माण होता है” – पवन सिंह चैहान

अर्चना गुप्ता । लखनऊ । बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.