नई दिल्ली । अपनी ताकत व जासूसी नेटवर्क में परे विश्व में मशहूर इजराईल व उसकी जासूस एजेंसी मोसाद उस समय भौंचक्के रह गये जब शनिवार को हमास ने गजा से “इसराइल” पर हवाई , समुद्री व ज़मीन से घातक हमला करके पूरे विश्व को चौंका दिया।
इस हमले के कुछ ही घंटों बाद रविवार को लेबनान के उग्रवादी संगठन हिज्बुल्लाह ने दक्षिण लेबनान से इसराइल पर गोलीबारी की, जिसका जवाब इसराइल ने भी जबरदस्त गोलीबारी से दिया।
इस हमले ने इसराईल को जो जान माल का नुकसान पहुचाया है वह आज तक के इतिहास में कभी नही हुआ है । अभी तक की सूचनाओं के अनुसार लगभग 1200 इजराईली अपनी जान दे चुके है । जवाबी कार्यवाही में इसराईल ने अन्धाधुन्ध गजा पर हमला शुरु कर दिया है जिसमें लगभग 1000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है ।
इजराईल ने गज़ा के चारों तरफ से मदद के रास्ते बंद कर दिये है जिससे वहॉं पर मानवीय संकट भी खड़ा हो रहा है । नाका बंदी की वजह से गज़ा में खाने की वस्तुएं , पानी , बिजली की भारी समस्या खड़ी हो गयी है। जिससे अस्पतालों को भारी समस्याओं से गुज़रना पड़ रहा है ।
रविवार को ही हिज्बुल्लाह ने कहा कि उसने फलस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए शीबा फार्म्स में तीन चौकियों पर रॉकेट और तोपें चलाई।
“हिज्बुल्लाह” के वरिष्ठ अधिकारी हाशिम सफीदीन ने फलस्तीनी लड़ाकों का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘हमारा इतिहास, हमारी बंदूकें और हमारे रॉकेट आपके साथ हैं‘‘। ‘‘हिज्बुल्लाह‘‘ के इस बयान के कुछ ही घंटों बाद सोमवार को फलस्तीनी संगठन इस्लामिक जिहाद ने दक्षिण लेबनान और उत्तरी इसराइल की सरहद पर कई इलाकों में बमबारी करने की जिम्मेदारी ली। जवाबी कार्रवाई करते हुए इसराइल ने भी इस इलाके में हवाई हमले किए।
ईरान हमास और हिज्बुल्लाह जैसे चरमपंथी संगठनों को आर्थिक और सैन्य सहायता देता रहा है। यह बात सब जानते हैं इसलिए ये सवाल उठना जायज है कि क्या ईरान हमास, हिज्बुल्लाह और इस्लामिक जिहाद जैसे संगठनों के जरिये इसराइल की घेराबंदी करने की कोशिश कर रहा है। ऐसा लगता है कि इस समय इजराईल सीधे तौर से ईरान पर हमला नहीं करेगा क्योंकि वह एक नया फ्रन्ट इस सयम खोलना नहीं चाहेगा ।
इसराइल के मुताबिक हिज्बुल्लाह में करीब 45,000 लड़ाके हैं, जिसमें से 20,000 सक्रीय रहते हैं और 25,000 रिजर्व में. इसराइल का कहना है कि हिज्बुल्लाह के शस्त्रागार में 120,000 से 130,000 मिसाइलें मौजूद हैं, जिनमें लंबी दूरी की मिसाइलें भी शामिल हैं जो पूरे इसराइल तक पहुंचने में सक्षम हैं। साथ ही हिज्बुल्लाह के पास एंटी-टैंक हथियार, दर्जनों मानव रहित हवाई वाहन, उन्नत एंटी-शिप मिसाइलें, उन्नत एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलें और हवाई रक्षा प्रणालियाँ भी मौजूद है। इसके साथ साथ अभी कुछ वीडियोज़ में लड़ाके ड्रोन के साथ भी देखे गये है जो कि इजराईल के लिए और बड़ा खतरा साबित हो सकते है ।
इजराईल इस समय पूरी तरह से जंग में हैं उसने अपने 3 लाख फौजी व 10 हजार से ज्याद टैंक उतार दिये है जिससे वह गाजा में और भयानक तरह से हमला कर सके । ऐसा लगता है कि हमास और हिजबुल्लाह व अन्य संगठनों ने इस बात को हमला करते वक्त सोचा नहीं होगा। ऐसा लगता है कि यह संगठन एक लम्बी लड़ाई के लिए तैयार है और वह इजराईल को एक लम्बी जंग में घसीट लाए हैं । इससे एक तरफ इजराईल की उन कोशिशों को झटका भी लगा है जिसमें वह कुछ अरब देशो से समझौते करके उन देशों की एकता को तोड़ना चाहता था ।
कुछ भी हो हमाज और हिजबुल्लाह ने शांत पड़ते जा रहे फलस्तीन के मसले को दोबारा विश्व पटल पर ला दिया है ।